19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हादसा. जिले भर में अलग-अलग जगहों पर हुई अगलगी, पीड़ित हुए बेघर

86 घर जले, बच्चे की झुलस कर मौत जिले में मंगलवार को हुई अलग-अलग अगलगी की घटना में 86 घर जल गये. सरायगढ़ में झुलसने से एक बच्चे की मौत हो गयी. पछुआ हवा ने अगलगी के दौरान पेट्रोल का काम किया. और देखते ही देखते पीड़ितों के घर सहित सभी सामान जल गये. सभी […]

86 घर जले, बच्चे की झुलस कर मौत

जिले में मंगलवार को हुई अलग-अलग अगलगी की घटना में 86 घर जल गये. सरायगढ़ में झुलसने से एक बच्चे की मौत हो गयी. पछुआ हवा ने अगलगी के दौरान पेट्रोल का काम किया. और देखते ही देखते पीड़ितों के घर सहित सभी सामान जल गये. सभी पीड़ित परिवार खुले में जीवन बिताने को मजबूर हो गये हैं.
छातापुर : अंचलक्षेत्र स्थित झखाड़गढ वार्ड नम्बर तीन के सोहरबा बड़ी मसजिद के समीप मंगलवार को हुई अगलगी में 10 परिवार के दर्जन भर घर जल गये. इस घटना में नकदी, जेवरात सहित दस लाख रुपये की संपत्ति के नुकसान का अनुमान लगाया जा रहा है. वहीं अगलगी की चपेट में आने से एक गाय, एक बछड़ा सहित तीन बकरी की झुलस कर मौत हो गयी. आधा दर्जन साइकिल भी जल गयी. तेज पछुआ हवा के कारण नुकसान व्यापक हो सकता था,
लेकिन सूचना के बाद छातापुर थाना से भेजे गये दमकल व ग्रामीणों के सहयोग से आग पर काबू पाया गया. त्रिवेणीगंज से दमकल पहुंचने तक आग पर काबू पाया जा चुका था. सूचना पाते ही अंचल निरीक्षक चन्द्रशेखर सिंह भी मौके पर पहुंचे और क्षति का जायजा लेने के बाद तत्काल सहायता देने की तैयारी में जुट गये. जानकारी अनुसार मो अब्बास के घर चूल्हे की चिंगारी से लगी आग ने एक-एक कर दस परिवार के घर के अलावे नगदी, जेवरात,
अनाज, वस्त्र सहित सभी घरेलू सामान को जला दिया.
ग्रामीणों के अनुसार इस घटना में सबसे ज्यादा नुकसान मो इन्जुल का हुआ है. इनके पूणर्वास की 60 हजार की राशि सहित गाय, बछड़ा, तीन बकरी सहित आशियाना जल गया है. शिवगतुल्लाह का बेटी के विदाई के लिए तैयारी कर घर में रखे सभी सामान जल गये. मो अजमरूल्लाह के 55 हजार, मो कुदूश के 35 हजार, मो एजाज के 35 हजार नकद सहित मो इनुश, मो अब्बास, मो नगमतुल्लाह, मो हयात, मो मोती के घर जल गये. इस दौरान मो सावर व मो सन्नों के घरो को भी नुकसान पहुंचा है.
इस बाबत अंचलाधिकारी लाला प्रमोद कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि घटना में पीड़ित पांच परिवारों के बीच तत्काल राहत के रूप में नकद राशि दी गयी है. उन्होंने कहा कि अभी वे मुख्यालय से बाहर हैं. लौटने पर सरकारी स्तर से दी जाने वाली अन्य सहायता के लिए कार्यवाही करेंगे.
सरायगढ़ प्रतिनिधि के अनुसार, भपटियाही थाना क्षेत्र अंतर्गत छिटही हनुमाननगर पंचायत में मंगलवार की दोपहर इस्लाम टोला वार्ड नंबर 15 में आग लगने से मो निजाम उद्दीन के छह वर्षीय पुत्र मो सज्जाद व दो बैल की झुलसने से मौत हो गयी. इस घटना में मो इस्लाम के तीन, मो निजाम उद्दीन के दो तथा मुस्तफा के दो घर सहित घर में रखे सारा सामान जल गये.
घटना की सूचना पर सीओ शरत मंडल व थानाध्यक्ष उदय बहादुर ने स्थल पर पहुंच घटना का जायजा लिया. इस बाबत सीओ ने बताया कि मृतक के परिजन को आपदा प्रबंधन विभाग से चार लाख तथा अगलगी की घटना में पीड़ित परिवार को 9800 सो रुपया दिया जायेगा. वहीं घटना की सूचना पर जदयू जिला उपाध्यक्ष बैद्यनाथ यादव,भाजपा नेता रामकुमार राय, प्रमुख विजय कुमार यादव, मो अल्लउद्दीन ने घटना स्थल पर पहुंच पीड़ित परिवार को संत्वाना दिया तथा सरकारी स्तर पर मिलने वाली लाभ दिलाने का आश्वासन दिया.
सिमराही प्रतिनिधि के अनुसार, राघोपुर थाना अंतर्गत धरहार वार्ड नंबर 11 मंगलवार को हुई आगजनी की घटना में आधा दर्जन घर जल गये. इस घटना में लाखों की क्षति हुई, जबकि आग की चपेट में आने से दो मवेशी भी झुलस गया. पीड़ित बेचन यादव व बब्लू यादव ने बताया कि उनके घर में शॉट सर्किट से आग लग गयी. आग की सूचना पर मिलते ही आस पड़ोस के लोग एकजुट हुए. साथ ही घटना की सूचना पुलिस को दी गयी,
जहां थाना द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए घटना स्थल पर दमकल वाहन को भेजा गया, लेकिन जब तक आग पर काबू पाया जाता. तब तक दोनों पीड़ितों के तीन – तीन घरों को आग ने लील लिया. इस घटना में अनाज, कपड़ा सहित अन्य सामग्री जल गया. घटना को लेकर पीड़ित व्यक्ति ने लिखित आवेदन देकर सीओ राघोपुर से मदद का गुहार लगाया है.
इस बाबत सीओ श्याम किशोर यादव ने कहा कि प्राप्त आवेदन के आधार पर घटना स्थल कर्मचारी को भेजा गया है. कर्मचारी द्वारा जांच प्रतिवेदन प्राप्त होते ही उचित मुआवजा पीड़ित परिवार को दी जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें