सुपौल : दर थाना क्षेत्र के सुखपुर स्थित भदरपट्टी निवासी उमेश यादव व अन्य लोगों द्वारा दिनेश चौधरी के साथ मारपीट व गाली गलौज के मामले में पीड़ित के परिजनों ने पुलिस प्रशासन से न्याय की गुहार लगायी है. मामले के बाबत पीड़ित श्री चौधरी की पुत्रवधु इंदु देवी ने बताया है कि उनके पति शंकर कुमार जायसवाल एसएसबी में तैनात हैं.
Advertisement
पीड़िता ने लगायी न्याय दिलाने की गुहार
सुपौल : दर थाना क्षेत्र के सुखपुर स्थित भदरपट्टी निवासी उमेश यादव व अन्य लोगों द्वारा दिनेश चौधरी के साथ मारपीट व गाली गलौज के मामले में पीड़ित के परिजनों ने पुलिस प्रशासन से न्याय की गुहार लगायी है. मामले के बाबत पीड़ित श्री चौधरी की पुत्रवधु इंदु देवी ने बताया है कि उनके पति […]
वे घर में अकेली रह रही हैं. बीते दिनों उनके साथ भी उक्त लोगों द्वारा जोर-जबरदस्ती किया गया. जिसे लेकर वे स्थानीय थाना में आवदेन भी दिया. आवेदन के आलोक में स्थानीय थाना में कांड संख्या 588/15 दर्ज भी है. बावजूद इसके उक्त लोगों पर समुचित कार्रवाई नहीं किये जाने से उक्त लोगों का मनोबल बढ़ा हुआ है.
पीड़िता ने शनिवार को कांग्रेस कार्यालय पहुंची स्थानीय सांसद रंजीत रंजन को आवेदन देकर समुचित न्याय दिलाये जाने की मांग की. पीड़िता ने सांसद श्रीमती रंजन को बताया कि मामले को लेकर उन्होंने पुलिस अधीक्षक से भी मिली थी. जहां पुलिस अधीक्षक द्वारा एसडीपीओ को त्वरित कार्रवाई किये जाने को कहा गया. बावजूद इसके अब तक उन्हें न्याय नहीं मिल पाया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement