Advertisement
तैयारी पूरी, आज से होगा नामांकन
निर्मली : पंचायत चुनाव 2016 के तहत बुधवार से होने वाले नामांकन प्रक्रिया के लिये स्थानीय प्रशासन द्वारा सारी तैयारी पूर्ण कर ली गई है. जानकारी देते हुए निर्वाची पदाधिकारी सह प्रखंड विकास पदाधिकारी परशुराम सिंह ने बताया कि नामांकन की प्रक्रिया 09 से 15 मार्च तक चलेगी. इसके लिये नामांकन स्थल पर 08 काउंटर […]
निर्मली : पंचायत चुनाव 2016 के तहत बुधवार से होने वाले नामांकन प्रक्रिया के लिये स्थानीय प्रशासन द्वारा सारी तैयारी पूर्ण कर ली गई है. जानकारी देते हुए निर्वाची पदाधिकारी सह प्रखंड विकास पदाधिकारी परशुराम सिंह ने बताया कि नामांकन की प्रक्रिया 09 से 15 मार्च तक चलेगी. इसके लिये नामांकन स्थल पर 08 काउंटर बनाया गया है. नामांकन के दौरान उम्मीदवार सिर्फ एक प्रस्तावक को अपने साथ लेकर नामांकन काउंटर पर जायेंगे.
निर्वाची पदाधिकारी श्री सिंह ने बताया कि तीसरे चरण में होने वाले चुनाव में निर्मली प्रखंड के 07 पंचायतों में सात- सात मुखिया व सरपंच, 10 पंचायत समिति, 98 वार्ड सदस्य व पंच हेतु नामांकन होना है.
उन्होंने कहा कि मुखिया व सरपंच पद के लिये टीपीसी भवन में दो-दो काउंटर लगाये गए हैं. वहीं पंचायत समिति पदों के नामांकन के लिये अंचल कार्यालय परिसर में एक काउंटर, वार्ड सदस्यों की नामांकन प्रक्रिया पूर्ण कराये जाने को लेकर बाल विकास परियोजना कार्यालय परिसर में एक काउंटर तथा प्रमुख कार्यालय परिसर में वार्ड पंच के लिये एक काउंटर बनाया गया है. निर्वाची पदाधिकारी श्री सिंह ने बताया कि नामांकन हेतु काफी संख्या में प्रत्याशियों द्वारा एनआर रसीद प्राप्त किया जा रहा है. कहा कि नामांकन प्रक्रिया के दौरान धारा 144 लागू रहेगी ताकि शांतिपूर्ण तरीके से नामांकन प्रक्रिया संपन्न करायी जा सके.
सरायगढ़.त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 2016 के तहत प्रखंड क्षेत्र में दूसरे चरण में मतदान होगा. इसको लेकर हो रहे नामांकन के दूसरे दिन विभिन्न पदों के लिए कुल 52 प्रत्याशियों ने नामजदगी का परचा भरा. नामांकन को लेकर मंगलवार को प्रखंड कार्यालय में गहमागहमी का माहौल बना रहा. निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ वीरेंद्र कुमार ने बताया कि प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न पंचायतों से मुखिया पद के लिए पांच, सरपंच पद के लिए दो, पंचायत समिति सदस्य पद के लिए पांच, वार्ड सदस्य के लिए 26 तथा पंच पद के लिए 14 अभ्यर्थियों ने अपना नामांकन परचा दाखिल किया. अब तक सभी पदों को लेकर कुल 206 प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किया है.
उन्होंने बताया कि नामांकन का कार्य 11 मार्च तक चलेगा. नामांकन पत्रों की संवीक्षा 14 मार्च व नाम वापसी की तिथि 16 मार्च निर्धारित है. प्रत्याशियों को चुनाव चिह्न का आवंटन 16 मार्च को ही किया जायेगा. उन्होंने बताया कि मतदान 28 अप्रैल को होगा. इसको लेकर सारी तैयारी पूरी कर ली गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement