19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

खाद की कालाबाजारी रोकने की मांग

खाद की कालाबाजारी रोकने की मांगफोटो-11,कैप्सन-किशोर मुन्ना का फाइल फोटो.प्रतिनिधि, सुपौल पूर्व विधायक सह भाजपा नेता किशोर कुमार मुन्ना ने जिलाधिकारी को आवेदन देकर खाद की कालाबाजारी रोकने व किसानों काे उचित कीमत पर खाद उपलब्ध कराने का आग्रह किया है. दिये गये आवेदन में श्री मुन्ना ने कहा कि सरकार द्वारा जिले में रवि […]

खाद की कालाबाजारी रोकने की मांगफोटो-11,कैप्सन-किशोर मुन्ना का फाइल फोटो.प्रतिनिधि, सुपौल पूर्व विधायक सह भाजपा नेता किशोर कुमार मुन्ना ने जिलाधिकारी को आवेदन देकर खाद की कालाबाजारी रोकने व किसानों काे उचित कीमत पर खाद उपलब्ध कराने का आग्रह किया है. दिये गये आवेदन में श्री मुन्ना ने कहा कि सरकार द्वारा जिले में रवि फसल की बुआई के लिए 60 हजार हेक्टेयर का लक्ष्य रखा है. लेकिन बाजार में खाद निर्धारित दर से अधिक कीमत पर किसानों को मिल रहा है. इससे किसान अधिक कीमत देकर खाद खरीदने को मजबूर हैं. सरकार द्वारा यूरिया 298 रुपये, डीएपी 1181 रुपये प्रति पैकेट तथा पोटास 830 रुपये निर्धारित किया गया है, लेकिन बाजार में यूरिया 400 रुपये, डीएपी 14 सौ रुपये व पोटास 850 रुपये मिल रहा है. विधायक ने इसके लिए कृषि विभाग के पदाधिकारी, वरीय स्टॉकिस्ट व बिचौलियों को जिम्मेवार बताया है. उन्होंने कहा है कि जिले में कालाबाजारी कर खाद नेपाल भेजा जाता है. उन्होंने कहा कि कृषि विभाग के पदाधिकारियों की मिलीभगत से पूरे जिले में किसान के समक्ष कृत्रिम किल्लत उत्पन्न की जा रही है. उन्होंने कृषि विभाग के अंदर व्याप्त लूट-खसोट के बाबत सख्त कार्रवाई करने के साथ दोषियों के विरु द्ध कार्रवाई करने की अपील की है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें