महापुरुष सरदार पटेल का स्मारक परिसर अतिक्रमण की चपेट में प्रतिमा स्थल के आस पास अवैध तरीके से हो रहा है परिचालन फोटो – 6,7 व 8कैप्सन- स्मारक स्थल, अतिक्रमित परिसर व गुमटीप्रतिनिधि, सुपौल देश की आजादी में कई सपूतों ने अपना बलिदान दिया. साथ ही अनेकों महापुरुषों ने यातना सहन कर देश को गुलामी की जंजीर से मुक्त कराया. इस उत्कृष्ट कार्य पर कई महापुरुषों को अलग-अलग नाम देकर सम्मानित किया गया. साथ ही महापुरुषों के बताये गये मार्ग को अपनाने वाले समर्थकों द्वारा जगह -जगह भव्य व विशाल प्रतिमा की भी स्थापना की गयी है. जहां समारोह पूर्वक जयंती व पुण्य तिथि का भी आयोजन होता रहा है. इसके साथ ही प्रशासन द्वारा स्मारक स्थल को उपेक्षित छोड़ दिया जाता है. जिस कारण जिला मुख्यालय के दक्षिण हट खोला पथ स्थित सरदार बल्लभ भाई पटेल की प्रतिमा स्थल अतिक्रमण की चपेट में है. उक्त स्थल को अतिक्रमण मुक्त कराये जाने को लेकर कई बार लोगों ने नगर व जिला प्रशासन का ध्यान आकृष्ट कराया. बावजूद इसके अब तक इस दिशा में किसी प्रकार का पहल नहीं किया गया. जिस कारण उक्त प्रतिमा स्थल के आस पास दर्जनों फुटकर विक्रेता, गुमटी व ऑटो का परिचालन अवैध तरीके से हो रहा है. 2006 में बना था स्मारक स्थानीय हटखोला रोड दक्षिण स्थित मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा देश के सच्चे सपूत सरदार पटेल के स्मारक का शिलान्यास वर्ष 2006 में कराया गया. साथ ही जिला प्रशासन के सहयोग से इसका देख रेख का कार्य सरदार पटेल के आदर्शों पर आधारित स्वयं सेवी सामाजिक संस्था पटेल सेवा संघ द्वारा किया जा रहा है. आलम यह है कि प्रशासनिक उदासीनता के कारण उक्त स्मारक स्थल की भूमि अतिक्रमण की चपेट में है. मालूम हो कि कुछ वर्षों पूर्व तक एक दो फुट कर सब्जी विक्रेता स्मारक स्थल व सड़क के बीचोबीच अपने दुकान को सजाते थे. लेकिन प्रशासन की अनदेखी के कारण वर्तमान समय में दर्जनों दुकान को सजाया जा रहा है. साथ ही विक्रेता द्वारा सड़े गले सब्जी व छिलके को स्मारक स्थल के समीप छोड़ दिया जाता है. जिस कारण उससे निकल रहे सरांघ से आस पास का वातावरण दूषित होता जा रहा है. स्मारक के समीप स्थिति है बदतरविभागीय उपेक्षा के कारण स्मारक परिसर सहित आस पास का क्षेत्र बदतर है. मालूम हो कि कुछ समय पूर्व उक्त स्थल के समीप अवैध रूप से ऑटो पड़ाव संचालित की गयी है. इस पड़ाव से मुख्यालय के दक्षिण दिशा के दर्जनों गांवों की ओर दैनिकी दर्जनों वाहनों का परिचालन हो रहा है. वाहनों के परिचालन से सरदार पटेल के स्मारक पर प्रतिदिन धूल की मोटी परत बिछ जाती है. बावजूद इसके प्रशासन द्वारा किसी प्रकार की कार्रवाई नहीं की जा रही है. यहां तक कि अवैध रूप से संचालित हो रहे ऑटो चालकों से बट्टा की भी वसूली हो रही है. घटना के बावजूद विभाग है लापरवाह मालूम हो कि बीते दिनों प्रतिमा स्थल के समीप दुर्घटना घटित हुई थी. जिसका एक कारण सड़क की भूमि अतिक्रमण भी माना गया था. बावजूद इसके इस दिशा में कार्रवाई को लेकर प्रशासन लापरवाह बना हुआ है. उक्त पथ को अतिक्रमण से मुक्त कराये जाने को लेकर लोगों ने समाचार पत्र सहित अन्य माध्यमों से संबंधित प्रशासन से अनुरोध भी किया गया. यहां तक बताया गया था कि सब्जी विक्रेताओं से संवेदक द्वारा बट्टी का भी वसूल किया जा रहा है. जिस कारण उक्त पथ में संचालित स्थायी दुकानदारों व लोगों को सड़क पर सब्जी का व्यवसाय कराये जाने से कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है. बावजूद इसके विभाग द्वारा किसी प्रकार की कार्रवाई नहीं की गयी. लोगों ने यह भी बताया था कि अतिक्रमण पर कार्रवाई नहीं की गयी तो आगामी इसकी संख्या में निरंतर बढ़ोतरी होगी जो परेशानी का सबब बन सकता है. बावजूद इसके किसी प्रकार का पहल नहीं किये जाने पर आलम यह है कि प्रतिमा स्थल के समीप कुछ स्थायी रूप से गुमटी लगा कर व्यवसाय कर रहे हैं.कार्रवाई नहीं होने पर होगा आंदोलन सरदार पटेल के स्मारक स्थल को अतिक्रमण मुक्त कराये जाने को लेकर पटेल सेवा संघ ने स्थानीय प्रशासन से अविलंब कार्रवाई की मांग की है. संघ के अध्यक्ष राम लखन मेहता ने बताया कि संघ के सभी सदस्यों द्वारा पूर्व में भी विभाग से उक्त स्थल को अतिक्रमण से मुक्त कराने का अनुरोध किया गया. लेकिन प्रशासन ने इस समस्या को नजर अंदाज करते हुए ठंडे बस्ते में डाल दिया. संघ के सदस्यों ने बताया कि उक्त मामले पर कार्रवाई नहीं की गयी तो वे सभी आंदोलन पर उतारू होंगे. प्रशासन की शिथिलता पर संघ के सदस्यों ने घोर निंदा की है. साथ ही जिला प्रशासन से अतिशीघ्र इस स्मारक के अतिक्रमित क्षेत्र को अतिक्रमण से मुक्त कराते हुए सौंदर्यीकरण की दिशा में पहल करने की मांग की है. मांग करने वालों में संयोजक अमर कुमार चौधरी, उपाध्यक्ष राम प्रसाद मंडल, गंगाय मंडल, चंद्र किशोर मंडल, सचिव राजेंद्र सिंह, कार्यालय सचिव राकेश कुमार मेहता, पंची लाल मेहता, राम चंद्र पटेल, शशि शेखर महतो, शेष नारायण मंडल सहित अन्य शामिल हैं.
BREAKING NEWS
महापुरुष सरदार पटेल का स्मारक परिसर अतक्रिमण की चपेट में
महापुरुष सरदार पटेल का स्मारक परिसर अतिक्रमण की चपेट में प्रतिमा स्थल के आस पास अवैध तरीके से हो रहा है परिचालन फोटो – 6,7 व 8कैप्सन- स्मारक स्थल, अतिक्रमित परिसर व गुमटीप्रतिनिधि, सुपौल देश की आजादी में कई सपूतों ने अपना बलिदान दिया. साथ ही अनेकों महापुरुषों ने यातना सहन कर देश को गुलामी […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement