सुपौल : कोसी व सीमांचल की सभी सीटों पर भाजपा व सहयोगी दल की जीत सुनिश्चित है. पांचवें चरण के मतदान के बाद एनडीए को दो तिहाई बहुमत मिलेगा. पटना का एक अणे मार्ग भाजपा के मुख्यमंत्री के इंतजार में है. चुनाव नतीजे आने के बाद लालू व नीतीश जी फुरसत से डोसा व चाउमिन का आनंद उठायेंगे.
यह बातें भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता सैय्यद शाहनवाज हुसैन ने बुधवार को भाजपा क्षेत्रीय कार्यालय में प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए कहीं. उन्होंने भाजपा प्रत्याशी किशोर कुमार मुन्ना को युवा, कर्मठ व सांप्रदायिक सौहार्द की मिसाल बतातेे हुए उन्हें भारी बहुमत से विजयी बनाने का आह्वान किया. कहा कि सुपौल की सभी सीटें भी एनडीए की झोली में जायेंगी.
कांग्रेस द्वारा उठाये गये इन्टॉलरेंस के मुद्दे पर श्री हुसैन ने कहा कि कांग्रेस व राजद सबसे ज्यादा इन्टॉलरेंस बढ़ा रहे हैं. देश में सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने में कांग्रेस का बड़ा हाथ है. असल में सोनिया व राहुल को जनता ने नकार दिया है. यही वजह है कि बौखलाहट में वे उल-जुलूल बोल कर सामाजिक सौहार्द बिगाड़ना चाहते हैं.
उन्होंने कांग्रेस को कमजोर याद्दाश्त का शिकार बताते हुए कहा कि उनके राज में कई अभिनेता व अभिनेत्रियों को अपना नाम बदलना पड़ा. युसूफ खान-दिलीप कुमार, मुमताज देहलवी – मधुबाला, मेहजबी बानों- मीना कुमारी, कनीज फातिमा- नरगिस, बदरुद्दीन काजी- जानी वाकर व इतारत हुसैन ने अपना नाम जगदीप रख लिया. कांग्रेस को जवाब देना चाहिए कि आज शाहरुख खान, सलमान खान व शाहनवाज हुसैन जैसे लोगों को नाम बदलने की जरूरत क्यों नहीं है.
क्योंकि हमारे यहां माइनॉरिटी व मेजॉरिटी के लोग मिल कर सौहार्द के साथ रह रहे हैं. भारत एक अच्छा देश है. जहां सभी धर्म-समुदाय का एक बागबां है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जनता द्वारा चुने गये इसके माली हैं. वे सब का बराबर ख्याल रखते हैं. श्री मोदी सबका साथ सबका विकास चाहते हैं. वे सांप्रदायिक सौहार्द में विश्वास रखते हैं.
श्री हुसैन ने सुपौल को सांप्रदायिक सौहार्द की मिसाल बताते हुए कहा कि यहां हिंदू – मुसलिम एक ही थाली में खाते हैं. शाहरूख खान मेरे मित्र हैं, उन्हें आकर देखना चाहिए कि हम सभी कैसे एक साथ मिल कर रहते हैं. इस अवसर पर भाजयुमो जिलाध्यक्ष गिरीश चंद्र ठाकुर, प्रदीप दूबे, सुमन कुमार, सत्येंद्र सिंह आदि मौजूद थे.