19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जदयू के सुपौल विधानसभा स्तरीय कार्यकर्ताओं की बैठक

सुपौल: सामुदायिक भवन में गुरुवार को जदयू के सुपौल विधानसभा स्तरीय कार्यकर्ताओं की बैठक प्रखंड अध्यक्ष अजय कुमार अजनबी की अध्यक्षता में हुई. बैठक में 21 जुलाई को होने वाले विधानसभा स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन की सफलता पर विचार-विमर्श किया गया. विधान पार्षद मो हारुण रसीद ने कार्यकर्ताओं से इस सम्मेलन को ऐतिहासिक बनाने का आह्वान […]

सुपौल: सामुदायिक भवन में गुरुवार को जदयू के सुपौल विधानसभा स्तरीय कार्यकर्ताओं की बैठक प्रखंड अध्यक्ष अजय कुमार अजनबी की अध्यक्षता में हुई. बैठक में 21 जुलाई को होने वाले विधानसभा स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन की सफलता पर विचार-विमर्श किया गया. विधान पार्षद मो हारुण रसीद ने कार्यकर्ताओं से इस सम्मेलन को ऐतिहासिक बनाने का आह्वान किया.

उन्होंने कहा कि यह सम्मेलन विधानसभा चुनाव की तैयारी के लिए अहम है, क्योंकि हमें इस बार जुमले वाली पार्टी से लड़ाई लड़नी है. उन्होंने कार्यकर्ताओं से बिहार सरकार की उपलब्धियों एवं केंद्र सरकार की नाकामियों को आम जन तक पहुंचाने की अपील की. कहा कि हमें सतर्क रहने की आवश्यकता है, क्योंकि जुमलेबाज एक बार फिर झूठ बोल कर वोट लेने के फिराक में है. इसलिए जनता को पूर्व से आगाह करने की आवश्यकता है.

जिलाध्यक्ष रामविलास कामत ने कहा कि विधान परिषद चुनाव में हमारी हार वोट से नहीं, बल्कि नोट से हुई है. आगे की लड़ाई और अधिक कठिन होगी. बैठक को पूर्व विधायक दिलेश्वर कामैत, अमर कुमार चौधरी, जगदीश प्रसाद यादव, रामचंद्र प्रसाद यादव, मो खुर्शीद आलम, ओमप्रकाश यादव, गणोश प्रसाद सिंह, प्रवीण कुमार सिंह गुंजन, उदय कांत झा, बसारत अली, मो फरीद, मो करीम, योगमाया देवी, रीना वाला ने भी संबोधित किया. मौके पर मो राजा, प्रमोद कुमार, प्रभाष कुमार, प्रवीण कुमार, उपेंद्र मंडल, कुशेश्वर राम, फेकन सादा, अनिल कुमार कामत, पप्पू साह, अब्दुल अहद, देव नारायण साह, रामदेव कामत, राजेंद्र कामत, भूषण मंडल, संजीव गुप्ता, लक्ष्मण मंडल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें