9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दो पक्षों के बीच झड़प, विरोध में सड़क जाम

फोटो -02कैप्सन-भीड़ को नियंत्रित करने में जुटी पुलिस.प्रतिनिधि, निर्मली नगर पंचायत के वार्ड नंबर 09 स्थित स्थित दस लाख चौक पर रेलवे गुमटी के समीप से बुचड़खाना हटाये जाने को लेकर रविवार की देर शाम दो पक्षों के बीच झड़प हुई. मौके पर मौजूद प्रबुद्धजनों एवं स्थानीय पुलिस द्वारा बीच-बचाव का मामले को शांत कराया […]

फोटो -02कैप्सन-भीड़ को नियंत्रित करने में जुटी पुलिस.प्रतिनिधि, निर्मली नगर पंचायत के वार्ड नंबर 09 स्थित स्थित दस लाख चौक पर रेलवे गुमटी के समीप से बुचड़खाना हटाये जाने को लेकर रविवार की देर शाम दो पक्षों के बीच झड़प हुई. मौके पर मौजूद प्रबुद्धजनों एवं स्थानीय पुलिस द्वारा बीच-बचाव का मामले को शांत कराया गया. पर, बुचड़खाना हटाये जाने की बात से नाराज मांस विक्रेताओं ने सड़क पर टेबुल, कुरसी व बेंच लगा कर आवागमन बाधित कर दिया. जाम के कारण लोगों को आवागमन में परेशानी का सामना करना पड़ा. बाद में पुलिस के हस्तक्षेप के बाद जाम समाप्त कराया गया. दस लाख चौक पर वर्षों से चाय-नाश्ते की दुकान चला रहे दुकानदारों ने अनुमंडल पदाधिकारी व स्थानीय थाना को आवेदन देकर बुचड़खाना को हटाने का अनुरोध किया था. कार्रवाई नहीं होने पर रविवार की संध्या चाय-नाश्ता समेत अन्य दुकानदारों ने मांस विक्रेताओं को उक्त स्थल से दुकान हटाने को कहा. इसी बात पर दोनों पक्षों के बीच झड़प हो गयी. स्थानीय दुकानदारों का कहना था कि इस अवैध बुचड़खाने के कारण चौक पर फैली गंदगी व उससे निकलने वाली दुर्गंध के कारण लोग यहां नहीं ठहरते, जिससे उनका व्यवसाय प्रभावित होता है. वहीं गंदगी के कारण महामारी फैलने की आश्ंका बनी रहती है. जबकि मांस विक्रेताओं ने अन्यत्र जाने से मना कर दिया. इस बात को लेकर दोनों पक्ष के बीच तनाव व्याप्त है. हालांकि प्रशासन द्वारा स्थिति नियंत्रण में होने का दावा किया जा रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें