9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

इंदिरा आवास सहायकों ने सौंपा ज्ञापन

सुपौल. सदर प्रखंड कार्यालय में शुक्रवार को इंदिरा आवास योजना से जुड़े कर्मियों की बैठक संघ के जिलाध्यक्ष बबलू कुमार की अध्यक्षता में हुई. बैठक में विगत कई माह से लंबित कर्मियों के मानदेय भुगतान पर विचार-विमर्श किया गया. बैठक में सर्व सम्मति से निर्णय लिया गया कि यदि 06 जुलाई तक मानदेय भुगतान सहित […]

सुपौल. सदर प्रखंड कार्यालय में शुक्रवार को इंदिरा आवास योजना से जुड़े कर्मियों की बैठक संघ के जिलाध्यक्ष बबलू कुमार की अध्यक्षता में हुई. बैठक में विगत कई माह से लंबित कर्मियों के मानदेय भुगतान पर विचार-विमर्श किया गया. बैठक में सर्व सम्मति से निर्णय लिया गया कि यदि 06 जुलाई तक मानदेय भुगतान सहित अन्य समस्याओं के समाधान की दिशा में किसी प्रकार की कार्रवाई नहीं की गयी, तो सभी कर्मी सामूहिक रूप से अनिश्चित काल के लिए अवकाश पर चले जायेंगे. बैठक के बाद संघ के एक शिष्टमंडल ने जिला पदाधिकारी को मांगों से संबंधित एक ज्ञापन समर्पित किया. ज्ञापन में लंबित मानदेय की जानकारी देते हुए बताया गया है कि राज्य के अन्य जिलों में इंदिरा आवास कर्मियों के मानदेय का भुगतान हो चुका है. पर, यहां स्थिति यह है कि भुगतान की दिशा में किसी प्रकार की कार्रवाई नहीं की जा रही है. शिष्टमंडल में अजय कुमार, मिथिलेश कुमार एवं राजीव रंजन शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें