8.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कार्य की प्रगति पर डीएम ने जताया असंतोष

फोटो-07कैप्सन- पंजी का अवलोकन करते डीएम प्रतिनिधि, राघोपुरकालाजार रोक-थाम के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा चलाये जा रहे सघन डीडीटी छिड़काव अभियान में लापरवाही बरती जार रही है. मंगलवार को कार्य की प्रगति का जायजा लेने पहुंचे डीएम लक्ष्मी प्रसाद चौहान ने कार्य की धीमी प्रगति पर असंतोष जाहिर करते हुए प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ दीप […]

फोटो-07कैप्सन- पंजी का अवलोकन करते डीएम प्रतिनिधि, राघोपुरकालाजार रोक-थाम के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा चलाये जा रहे सघन डीडीटी छिड़काव अभियान में लापरवाही बरती जार रही है. मंगलवार को कार्य की प्रगति का जायजा लेने पहुंचे डीएम लक्ष्मी प्रसाद चौहान ने कार्य की धीमी प्रगति पर असंतोष जाहिर करते हुए प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ दीप नारायण राम को फटकार लगाते हुए कार्य में तेजी लाने का निर्देश दिया. डीएम के निरीक्षण के दौरान प्रखंड में डीडीटी छिड़काव हेतु गठित चार टीमों में से दो टीम ही कार्यरत थीं. डीएम ने बताया कि निर्मली एवं बसंतपुर प्रखंड को छोड़ कर शेष सभी 09 प्रखंडों में कालाजार की रोकथाम के लिए सघन डीडीटी छिड़काव अभियान चलाया जा रहा है. टीम में शामिल कर्मी घर -घर जाकर डीडीटी का छिड़काव कर रहे हैं. प्रखंड के 85 प्राथमिक व मध्य विद्यालयों में छात्र-छात्राओं के लिए अलग-अलग शौचालय का निर्माण कराया जा रहा है. सर्व शिक्षा अभियान एवं पावर ग्रिड द्वारा बनाये जा रहे शौचालय में स्वचालित नल की व्यवस्था रहेगी. 30 जून तक शौचालय निर्माण कार्य पूरा कर लिया जायेगा. निर्धारित समय-सीमा के अंदर शौचालय निर्माण नहीं होने की स्थिति में बीइओ सहित अन्य के विरुद्ध कार्रवाई की जायेगी. मौके पर वरीय उपसमाहर्ता गोपाल प्रसाद, बीडीओ मनोज कुमार, पीएचसी प्रभारी दीप नारायण राम, अमरेंद्र झा आदि मौजूद थे. इस दौरान डीएम ने आम लोगों की समस्याएं भी सुनीं और अधिकारियों को कार्रवाई का निर्देश दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें