8.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भगैत महा सम्मेलन में शामिल होंगें सात हजार भगैतिया

प्रतिनिधि, सुपौलसदर प्रखंड अंतर्गत चौघारा गांव में 30 मार्च को प्रमंडलीय भगैत महासम्मेलन का आयोजन किया जायेगा. सम्मेलन में सुपौल, सहरसा व मधेपुरा जिले के पांच सौ से अधिक भगैत मंडली के शामिल होने का अनुमान है. सम्मेलन की सफलता को लेकर यदुनंदन यादव की अध्यक्षता में ग्रामीणों की एक बैठक आयोजित की गयी. बैठक […]

प्रतिनिधि, सुपौलसदर प्रखंड अंतर्गत चौघारा गांव में 30 मार्च को प्रमंडलीय भगैत महासम्मेलन का आयोजन किया जायेगा. सम्मेलन में सुपौल, सहरसा व मधेपुरा जिले के पांच सौ से अधिक भगैत मंडली के शामिल होने का अनुमान है. सम्मेलन की सफलता को लेकर यदुनंदन यादव की अध्यक्षता में ग्रामीणों की एक बैठक आयोजित की गयी. बैठक के संचालनकर्ता सह लोहिया यूथ ब्रिगेड के प्रदेश संयोजक डॉ अमन कुमार ने कहा कि सम्मेलन में तकरीबन सात हजार भगैतिया के शामिल होने की संभावना है. कार्यक्रम स्थल पर भंडारा का भी आयोजन किया जायेगा. एक अप्रैल तक चलनेवाले इस महा सम्मेलन को लेकर तैयारी प्रारंभ कर दी गयी है. डॉ कुमार ने कहा कि बिहार की पौराणिक लोक गाथा में भगैत का काफी महत्व है. लिहाजा इसे बचाने को लेकर सम्मेलन का आयोजन किया गया है. उन्होंने बताया कि सम्मेलन के उद्घाटन हेतु राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री देवेंद्र प्रसाद यादव को आमंत्रित किया गया है.बैठक में सुधीर यादव, धर्मेंद्र कुमार पिंटू, परमेश्वरी यादव, फूलेंद्र प्रसाद यादव, सिकेंद्र यादव, खट्टर सादा, कृष्ण कुमार, ललित यादव, पवन साह आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें