सुपौल : बिहार के सुपौल जिला में सदर थाना क्षेत्र अंतर्गत कर्णपुर वार्ड नंबर 03 में एक निर्दयी पिता के ने अपने ही दुधमुही बच्ची को मौत के घाट उतार दिया. इस मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया है. बच्ची को गला घोंट कर हत्या के बाद भागने के क्रम में आरोपी को ग्रामीणों ने धर दबोचा और पुलिस के हवाले कर दिया. इस घटना से परिवार वालों में कोहराम मचा है और बच्ची की मां कंचन का रो-रोकर बुरा हाल है.
कर्णपुर की रहने वाली कंचन की शादी चार साल पहले मधेपुरा श्रीनगर निवासी प्रभाष राम से हुई थी. शादी के बाद सब कुछ ठीकठाक चल रहा था. इस बीच उनके घर एक बेटी के बाद फिर दूसरी बेटी ने जन्म लिया. जिसको लेकर पति प्रभाष राम पत्नी कंचन से नाखुश रहते थे. इधर पिछले दिनों जब कंचन जब अपने मायके कर्णपुर आयी तो उसके बाद उसका पति भी अपने ससुराल आ गया. शुक्रवार के अहले सुबह कंचन घर में अपने पति और बच्ची को छोड़ कर शौच के लिये चली गयी. कुछ देर बाद जब वह लौटी तो देखा कि उसकी बेटी के नाक से खून बह रहा था और वो मरी पड़ी थी.
कंचन ने शोर मचाया तो उसके पति वहां से उठ कर भागने लगे. कंचन का शोर सुन कर आसपास के लोग प्रभाष राम को पकड़ लिया और जम कर पहले पिटाई की. फिर बिजली के खंभे से बांध दिया. ग्रामीणों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी. घटना की जानकारी मिलते ही सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने आरोपी पिता प्रभाष राम को गिरफ्तार कर लिया. यह सनसनी घटना लोगों में चर्चा का विषय बनी हुई थी और लोग ऐसे निर्दयी पिता को शख्त सजा देने की मांग कर रहे थे.