Advertisement
सड़क दुर्घटना में युवक की गयी जान परिजनों व ग्रामीणों में मचा कोहराम
राघोपुर : थाना क्षेत्र के हरिपुर पंचायत अंतर्गत हनुमाननगर निवासी नागेश्वर मंडल के 20 वर्षीय पुत्र नवीन कुमार की गुरुवार को सुपौल में सड़क दुर्घटना में हुई मौत के बाद शुक्रवार को लाश के गांव पहुंचते ही परिजनों में कोहराम मच गया. मृतक नवीन कुमार की मां विभा देवी, मामा, मामी, नानी सहित सभी परिजनों […]
राघोपुर : थाना क्षेत्र के हरिपुर पंचायत अंतर्गत हनुमाननगर निवासी नागेश्वर मंडल के 20 वर्षीय पुत्र नवीन कुमार की गुरुवार को सुपौल में सड़क दुर्घटना में हुई मौत के बाद शुक्रवार को लाश के गांव पहुंचते ही परिजनों में कोहराम मच गया. मृतक नवीन कुमार की मां विभा देवी, मामा, मामी, नानी सहित सभी परिजनों को रो-रोकर बुरा हाल हो गया.
वहीं मृतक की मां बार-बार अपने मृत बेटे को याद कर बेहोश हो जाती थी. जिसे परिजनों द्वारा बार-बार होश में लाने का प्रयास किया जा रहा था. शव के गांव पहुंचते ही ग्रामीणों की काफी भीड़ जमा हो गयी. वहीं स्थानीय मुखिया सहित गांव के गणमान्य लोग मृतक के घर पहुंचकर पीड़ित परिवार को ढांढस बंधाया. साथ ही आपदा राहत कोष से उचित मुआवजा दिलाने का भी भरोसा दिलाया. जानकारी अनुसार मृतक नवीन कुमार के पिता नागेश्वर मंडल दिल्ली में रहकर मजदूरी का काम किया करते हैं एवं मृतक नवीन अपने नानी गांव हनुमाननगर में ही बचपन से रहता था.
जो किसी कार्यवश गुरुवार को अपने एक मित्र हनुमाननगर निवासी बुचाय मियां के 20 वर्षीय पुत्र मो सरीफ के साथ सुपौल गया था. जहां एक ट्रक में बाइक टकराने से नवीन कुमार की मौके पर ही मौत हो गई एवं उसका साथी मो सरीफ बुरी तरह घायल हो गया. मृतक नवीन कुमार के शव का पुलिस द्वारा पोस्टमार्टम कराने के बाद शुक्रवार को उसके परिजनों को सौंप दिया गया. जबकि बुरी तरह जख्मी मो सरीफ का फिलहाल सहरसा स्थित एक हॉस्पीटल में इलाज चल रहा है. जहां वे जिंदगी और मौत के बीच जूझ रहा है. घटना की जानकारी के बाद मृतक के पिता दिल्ली से अपने गांव के लिए चल चुके हैं. जिन्हें गुरुवार देर रात इस घटना की जानकरी दी गयी थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement