सुपौल : सदर प्रखंड के लौकहा अतिरिक्त उपस्वास्थ्य केंद्र में गुरुवार को एक प्रसूता की मौत हो गयी. घटना के उपरांत आक्रोशित परिजनों ने डॉक्टर व नर्स पर इलाज में लापरवाही बरतने का आरोप लगाते हुए एपीएचसी में हंगामा किया. इसके साथ ही सिंघेश्वर-परसरमा पथ को जाम कर दिया. हालांकि परिजनों के आक्रोश को देख मौके से नर्स फरार हो गयी.
मौके पर पहुंची लौकहा पुलिस के समझाने के बाद भी परिजन डॉक्टर पर कार्रवाई की मांग करते रहे. बाद में मामला बिगड़ते देख प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधक मौके पर पहुंचे और आक्रोशित परिजन को समझा बुझा कर जाम समाप्त कराया. इधर जाम के कारण उक्त रास्ते से आवाजाही कर रहे चालक व राहगीरों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ा. घटना के बाद से मृतका के ससुराल व मायके में कोहराम मचा हुआ है.
बता दें कि सदर प्रखंड क्षेत्र के परसरमा परसौनी वार्ड नंबर 15 के भुपेश महतो की 28 वर्षीया पुत्री अनिता देवी पिता भूपेश महतो को गुरुवार की सुबह आठ बजे प्रसव के लिए गांव के ही आशा कार्यकर्ता लौकहा उपस्वास्थ्य केंद्र लायी थी. परिजनों ने बताया कि प्रसव के बाद सब कुछ ठीक ठाक था, और ड्यूटी पर तैनात डॉ विजय कुमार, एएनएम बेबी कुमारी व चंपा कुमारी ने बताया कि आप लोग मरीज को लेकर कुछ समय में घर जा सकते हैं. इसके कुछ देर बाद ही नर्स बेबी कुमारी आयी और कहा कि मरीज की हालत बहुत खराब है. मरीज को सदर अस्पताल ले जाइये. सदर अस्पताल पहुंचने के बाद डॉ बीएन भारती ने जब मरीज की जांच की तो बताया कि इसकी मौत काफी देर पहले हो गयी है. इस बात की जानकारी मिलते ही परिजनों का गुस्सा भड़क गया और वे शव को लेकर लौकहा एपीएचसी पहुंच गये. वहां इलाज में लापरवाही का आरोप लगाकर हंगामा करना शुरू कर दिया.
बिना बताये ही कर दिया ऑपरेशन, नहीं किया सही इलाज
परिजनों ने आरोप लगाया है कि बिना बताये ही प्रसूता का ऑपरेशन कर दिया गया. इसके कारण काफी खून निकलने लगा और समय पर सही इलाज नहीं हुआ और न ही दवाई दी गयी. इससे प्रसूता की मौत हुई है. मौत के बाद मृतका के मायके व ससुराल में कोहराम मचा हुआ है. वहीं इस मामले में नर्स बेबी कुमारी व उषा कुमारी ने बताया कि पेसेंट को खून की बहुत कमी थी. हालांकि जब पेसेंट अस्पताल पहुंची, तो तुरंत बाद ही प्रसव हो गया. इसके बाद सब कुछ ठीक ठाक था, लेकिन अचानक पेसेंट की तबीयत बिगड़ने लगी. इसके बाद उसे सदर अस्पताल भेजा गया, लेकिन रास्ते में उसकी मौत हो गयी. वहीं प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधक ने बताया कि मामले की जांचो के उपरांत दोषियों पर न्याय संगत कार्रवाई की जायेगी.