कार और बाइक की टक्कर में दो युवक घायल

थाना क्षेत्र के इमलौली चट्टी पर रविवार की संध्या तेज रफ्तार में जा रही कार और बाइक में आमने -सामने कीटक्कर हो गयी. जिससे बाइक पर सवार दो युवक गंभीर रुप से घायल हो गये. वहीं एक युवक की हालत नाजुक बनी हुई है. स्थानीय लोगों की मदद से घायलोंं को रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार कर घायलों को सीवान सदर अस्पताल रेफर कर दिया.

By DEEPAK MISHRA | April 27, 2025 9:31 PM

मैरवा. थाना क्षेत्र के इमलौली चट्टी पर रविवार की संध्या तेज रफ्तार में जा रही कार और बाइक में आमने -सामने कीटक्कर हो गयी. जिससे बाइक पर सवार दो युवक गंभीर रुप से घायल हो गये. वहीं एक युवक की हालत नाजुक बनी हुई है. स्थानीय लोगों की मदद से घायलोंं को रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार कर घायलों को सीवान सदर अस्पताल रेफर कर दिया. टक्कर इतना जोरदार था कि बाइक और कार दोनों क्षतिग्रस्त हो गए. इधर सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच में जुट गयी. क्षतिग्रस्त बाइक और कार को सड़क से हटाया. घायलों की पहचान थाना क्षेत्र के पंडितपुरा गांव के विनोद राजभर के पुत्र सुजीत राजभर और दिलीप राजभर के पुत्र राहुल राजभर के रूप में हुई है. आरपीएफ व जीआरपी ने किया फ्लैग मार्च प्रतिनिधि, सीवान. रविवार को आरपीएफ एवं जीआरपी ने संयुक्त रूप से सीवान जंक्शन पर फ्लैग मार्च एवं चेकिंग किया. प्रभारी निरीक्षक राजेश कुमार सिन्हा के नेतृत्व में संयुक्त रूप से सीवान जंक्शन के प्लेटफॉर्म ,सर्कुलेटिंग एरिया, बुकिंग हॉल यात्री हॉल एवं फुट ओवर ब्रिज पर फ्लैग मार्च किया गया. फ्लैग मार्च के दौरान यात्रियों से पूछताछ करते हुए चेकिंग भी की गई.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है