रेलवे ट्रैक के समीप आग लगने से ट्रेनों का परिचालन बाधित

छपरा -सीवान रेल खंड पर लीला साह के पोखर के समीप बुधवार की दोपहर करीब 12:29 बजे के आसपास गेट संख्या 76 के पास पोल संख्या 367/ 3 एवं 7 के बीच आग लगने से इस रेल खंड पर कई गाड़ियों के परिचालन लगभग एक घंटा तक बाधित रहा.

By DEEPAK MISHRA | April 23, 2025 10:26 PM

प्रतिनिधि, दरौंदा. छपरा -सीवान रेल खंड पर लीला साह के पोखर के समीप बुधवार की दोपहर करीब 12:29 बजे के आसपास गेट संख्या 76 के पास पोल संख्या 367/ 3 एवं 7 के बीच आग लगने से इस रेल खंड पर कई गाड़ियों के परिचालन लगभग एक घंटा तक बाधित रहा. बताया जा रहा है छपरा सीवान मुख्य मार्ग एनएच 531 के नव दुर्गा होटल के समीप आग झाड़ियों में लगी थी. पछुआ हवा तेज होने से कुछ ही देर में आग फैलते हुए रेलवे ट्रैक के समीप पहुंच गई. सूचना मिलने के बाद फायर ब्रिगेड की टीम घटना स्थल पर पहुंच कर आग बुझाने में जुट गई. आग लगभग एक घंटे से अधिक समय तक लगी रही. इस बीच इस रेलखंड पर लगभग चार ट्रेन देर से चली. इसमें 15027 मौर्या एक्सप्रेस, 14006 लिच्छवी एक्सप्रेस, 12565 बिहार संपर्क क्रांति सुपर फास्ट एवं एक मालगाड़ी अलग अलग स्टेशनों के बीच खड़ी रही. गंडक परिसर के खंडहर में लगी आग बड़हरिया. थाना क्षेत्र के बड़हरिया बाजार के बड़हरिया-तरवारा मुख्यमार्ग स्थित गंडक परियोजना कार्यालय के उत्तरी हिस्से में स्थित पुराने खंडहर में अचानक आग लग गयी. जब स्थानीय लोगों ने गंडक के पुराने खंडहर में धूंआ उठते देखा तो पुलिस व अग्निशमन विभाग को फोन किया. यह अगलगी की घटना बुधवार की शाम करीब चार बजे की बतायी जाती हैक घंटा की मशक्कत के बाद दमकल कर्मियों ने स्थानीय लोगों की मदद से आग पर काबू पाया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है