मशाल यात्रा का सीवान में हुआ स्वागत

खेलो इंडिया कार्यक्रम के तहत मशाल यात्रा के सीवान पहुंचने पर जिला प्रशासन द्वारा डॉ आंबेडकर भवन में भव्य स्वागत किया गया. यह यात्रा राज्य के सभी जिलों का भ्रमण करते हुए रविवार को सीवान पहुंची थी. एनसीसी कैडेट्स द्वारा गार्ड ऑफ ऑनर के साथ डॉ आंबेडकर भवन के संवाद कक्ष में मशाल को लाया गया.

By DEEPAK MISHRA | April 27, 2025 9:16 PM

प्रतिनिधि सीवान. खेलो इंडिया कार्यक्रम के तहत मशाल यात्रा के सीवान पहुंचने पर जिला प्रशासन द्वारा डॉ आंबेडकर भवन में भव्य स्वागत किया गया. यह यात्रा राज्य के सभी जिलों का भ्रमण करते हुए रविवार को सीवान पहुंची थी. एनसीसी कैडेट्स द्वारा गार्ड ऑफ ऑनर के साथ डॉ आंबेडकर भवन के संवाद कक्ष में मशाल को लाया गया. मशाल यात्रा की स्वागत समारोह के तहत आयोजित भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम का उद्घाटन जिला पदाधिकारी मुकुल कुमार गुप्ता, डीडीसी मुकश कुमार, खेल पदाधिकारी उपेंद्र कुमार यादव व जिला सूचना एवं जनसंपर्क पदाधिकारी कन्हैया कुमार सहित अन्य जिला स्तरीय पदाधिकारियों ने दीप प्रज्वलित कर किया. जिला खेल पदाधिकारी उपेंद्र कुमार यादव ने खेलो इंडिया के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए बताया कि राष्ट्रीय स्तर की यह प्रतियोगिता 4 मई से लेकर 15 मई तक राज्य के विभिन्न जिलों में आयोजित की जाएगी. राष्ट्रीय स्तर की यह प्रतियोगिता राज्य में पहली बार आयोजित की जा रही है. जिला पदाधिकारी मुकुल कुमार गुप्ता ने बताया कि बिहार में खेलने की व्यापक आधारभूत संरचनाओं का निर्माण युद्धस्तर पर किया जा रहा है. पंचायत स्तर पर खेल मैदान का निर्माण कार्य प्रगति पर है. जिसमें बास्केटबॉल, वॉलीबॉल, बैडमिंटन एवं रनिंग ट्रैक का निर्माण करवाया जा रहा है. जिले में प्रखंड स्तर पर स्टेडियम का निर्माण कार्य करवाया जाएगा. तीन प्रखंडों में स्टेडियम का निर्माण कार्य पूर्ण भी हो चुका है. शेष प्रखंडों में भी जल्द ही स्टेडियम का निर्माण कार्य पूरा करवा लिया जाएगा. बताया कि जिला स्तर पर तीन बहुउद्देशीय हॉल का निर्माण करवाया जायेगा. इनमें एक जीरादेई के भैंसाखाल मे, दूसरा श्रीनगर कॉलोनी में एवं तीसरा जवाहर नवोदय विद्यालय में निर्माण कार्य करवाया जायेगा. भैंसाखाल में आठ करोड़ की लागत से अंतरराष्ट्रीय स्तर के स्विमिंग पूल का निर्माण कार्य करवाया जायेगा. इसके निर्माण कार्य हेतु निविदा के अंतिम प्रक्रिया में रहने की बात बताई गई. जिला पदाधिकारी ने कहा कि बिहार सरकार मेडल लाओ नौकरी पाओ योजना चला रही है. इस योजना से खिलाड़ियों का मनोबल काफी बढ़ा है. खेलो इंडिया के तहत राष्ट्रीय स्तर के प्रतियोगिता में सफल हुए खिलाड़ियों को प्रतिवर्ष सरकार पांच लख रुपए की प्रोत्साहन राशि देगी. ताकि खिलाड़ियों को राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं के लिए तैयारी करने में आर्थिक अभाव न हो. कार्यक्रम में इकरा पब्लिक स्कूल के बच्चों द्वारा डांस की आकर्षक प्रस्तुति दी गई. तत्पश्चात भारतीय मार्शल आर्ट गुरुकुल के बच्चों द्वारा आत्मरक्षा कौशल का प्रदर्शन किया गया. महावीरी के छात्र-छात्राओं ने योग एवं पिरामिड का प्रदर्शन कर आकर्षक प्रदर्शन किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है