रघुनाथपुर ने भदायं को सात विकेट से हराया
प्रखंड की बहादुरपुर पंचायत के गुलरिया टोला के खेल मैदान में शनिवार की रात में जीपीएल के तत्वावधान में नाइट क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया. इससे पूर्व आयोजक बीडीसी सदस्य समीउल्लाह अंसारी के नेतृत्व में अतिथियों व गणमान्यों ने कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में मारे गये लोगों की याद में मोमबत्तियां जलायी गयीं व उनकी आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखा गया.
बड़हरिया. प्रखंड की बहादुरपुर पंचायत के गुलरिया टोला के खेल मैदान में शनिवार की रात में जीपीएल के तत्वावधान में नाइट क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया. इससे पूर्व आयोजक बीडीसी सदस्य समीउल्लाह अंसारी के नेतृत्व में अतिथियों व गणमान्यों ने कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में मारे गये लोगों की याद में मोमबत्तियां जलायी गयीं व उनकी आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखा गया. टूर्नामेंट का उद्घाटन समाजसेवी डॉ अशरफ अली, बीडीसी सदस्य समीउल्लाह अंसारी छोटे, इम्तियाज अहमद, समाजसेवी संजीव कुमार, डायरेक्टर मनोज कुमार मौर्य, आजाद सिद्दीकी, राजद नेता शेरा भाई आदि ने किया. टूर्नामेंट में आठ टीमों ने भाग लिया. टूर्नामेंट का उद्घाटन मैच प्रताप इलेवन रघुनाथपुर व भदायं क्रिकेट टीम के बीच खेला गया. टॉस जीतकर प्रताप इलेवन ने गेंदबाजी का निर्णय लिया. पहले बल्लेबाजी करने उतरी भदायं क्रिकेट टीम ने निर्धारित छह ओवर में पांच विकेट पर 46 रन बनाया. लक्ष्य का पीछा करती हुई प्रताप इलेवन की टीम ने तीन विकेट पर 46 रन बना कर सात विकेट से मैच जीत लिया. अंपायर की भूमिका राजेश यादव व सरफराज ने निभायी. उद्घोषक का दायित्व मो अनीस ने निभाया. स्कोरर की भूमिका में मो जफर व शम्स थे. मौके पर गौसुल आलम, मो जावेद , अफरीदी, शाहजाद, जफर, अफजाल, मो सैफ, मो समी,राजू, इरफान, कैफ, अकमल, अरम आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
