37.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पॉलिटेक्निक कॉलेज के दो छात्रों को नोटिस

सिसवन. प्रखंड के बावांडीह स्थित राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज छात्रों के विवादों के कारण इन दिनों चर्चा में है. एक बार फिर कॉलेज के अनुशासनिक समिति ने दो छात्रों को कॉलेज के प्रोफेसरों के साथ बदसलुकी का आरोप लगाते हुए अनुशासनहीनता का नोटिस थमाया है.

सिसवन. प्रखंड के बावांडीह स्थित राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज छात्रों के विवादों के कारण इन दिनों चर्चा में है. एक बार फिर कॉलेज के अनुशासनिक समिति ने दो छात्रों को कॉलेज के प्रोफेसरों के साथ बदसलुकी का आरोप लगाते हुए अनुशासनहीनता का नोटिस थमाया है.आरोपित छात्रों में सुमित कुमार तिवारी और रवि कुमार गिरि हैं. नोटिस में कॉलेज के अनुशासनिक समिति द्वारा कहा गया की उक्त छात्रों द्वारा आपस में मारपीट कर एक दुसरे को धमकी दिया गया है तथा कॉलेज के वरिष्ट व्याख्याताओं के साथ बदसलुकी की गयी है. समिति द्वारा आरोप लगाया गया है कि उक्त छात्रों द्वारा किए गए कृत से कॉलेज का माहौल खराब करने का प्रयास किया गया है.मामले में कॉलेज अनुशासनिक समिति के अध्यक्ष सह भौतिकी विभाग के प्राध्यापक डॉ धनंजय कुमार सिंह ने बताया कि पूरे प्रकरण के मामले में जानकारी ली गई है जिसमें घोर अनुशासनहीनता सामने आई है. दोनों छात्रों के खिलाफ नोटिस देकर उनसे अपने अभिभावकों के साथ 13 मई को कॉलेज आने का कहा गया है. एक सप्ताह पहले भी तीन छात्रों को दिया गया था नोटिस कॉलेज में बीते एक सप्ताह पहले कॉलेज के छात्रों के दो गुटों की वर्चस्व की लड़ाई मे दोनों गुट द्वारा एक दूसरे पर लात घूंसे बरसाने तथा बीच बचाव करने गए कंप्यूटर साइंस के सेकेंड सेमेस्टर का छात्र अभिनव कुमार पासवान की पिटाई का मामला में घायल छात्र ने महाविद्यालय के प्राचार्य को आवेदन देकर घटना के बारे में अवगत कराया था,जिसके बाद कॉलेज के अनुशासनिक समिति ने तीन छात्रों के खिलाफ अनुशासनहीनता का नोटिस जारी किया था.मामले में आरोपित छात्रों ने माफीनामा लगाया था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें