जनसंवाद में लोगों पानी और सड़क का मुद्दा रखा

शुक्रवार को भादा कला मोहल्ले में नगर परिषद की ओर से नगर जन संवाद आपका शहर, आपकी बात कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम का उद्देश्य आम नागरिकों से सीधा संवाद स्थापित कर उनकी समस्याओं को समझना और यथासंभव समाधान करना था. कार्यक्रम में नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी अनुभूति श्रीवास्तव सहित अन्य विभागीय अधिकारी मौजूद रहे.

By DEEPAK MISHRA | April 25, 2025 9:42 PM

प्रतिनिधि, सीवान. शुक्रवार को भादा कला मोहल्ले में नगर परिषद की ओर से नगर जन संवाद आपका शहर, आपकी बात कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम का उद्देश्य आम नागरिकों से सीधा संवाद स्थापित कर उनकी समस्याओं को समझना और यथासंभव समाधान करना था. कार्यक्रम में नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी अनुभूति श्रीवास्तव सहित अन्य विभागीय अधिकारी मौजूद रहे. मुहल्ले के लोगों ने अपने क्षेत्र की कई प्रमुख समस्याओं को खुलकर सामने रखा. नल-जल योजना की खराब स्थिति को लोगों ने सबसे पहले उठाया. स्थानीय नागरिकों ने बताया कि मुहल्ले में शुद्ध पेयजल की भारी किल्लत है. गर्मी के मौसम में स्थिति और भी गंभीर हो जाती है, जिससे दैनिक जीवन प्रभावित हो रहा है. कई जगहों पर पानी की आपूर्ति या तो बाधित है या फिर प्रदूषित जल सप्लाई हो रही है. इसके अलावा, साफ-सफाई की अनदेखी, कचरे का नियमित उठाव न होना और गंदगी की वजह से स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं सामने आ रही हैं. मुहल्लावासियों ने सड़क निर्माण की भी मांग रखी, जिसमें बताया गया कि कई गलियों की सड़कें अभी तक कच्ची हैं या जर्जर स्थिति में हैं, जिससे आवागमन में कठिनाई हो रही है. कार्यक्रम में उपस्थित अधिकारियों ने सभी समस्याओं को गंभीरता से सुना और संबंधित विभागों को जल्द से जल्द आवश्यक कार्रवाई के निर्देश देने का आश्वासन दिया. कार्यपालक पदाधिकारी अनुभूति श्रीवास्तव ने कहा कि नगर परिषद नगर विकास एवं आवास विभाग की योजनाओं के अंतर्गत इन समस्याओं के समाधान के लिए प्रतिबद्ध है और जल्द ही इन क्षेत्रों में सुधारात्मक कार्य शुरू किए जाएंगे. उन्होंने यह भी बताया कि नगर परिषद इस तरह के संवाद कार्यक्रमों के माध्यम से नागरिकों से सीधा संवाद बनाए रखने के लिए निरंतर प्रयासरत है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है