संदेहास्पद स्थिति में नवविवाहिता की मौत
आंदर थाने के गोठी में संदेहास्पद स्थिति में एक नवविवाहिता की मौत हो गयी. मृतका गोठी निवासी अरविंद भगत की 25 वर्षीय पत्नी लक्ष्मी देवी है. घटना की जानकारी मिलते ही आंदर पुलिस घटना स्थल पहुंच कर कमरे से लटकते शव को नीचे उतार कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सीवान सदर अस्पताल भेज दिया.
प्रतिनिधि, आंदर. आंदर थाने के गोठी में संदेहास्पद स्थिति में एक नवविवाहिता की मौत हो गयी. मृतका गोठी निवासी अरविंद भगत की 25 वर्षीय पत्नी लक्ष्मी देवी है. घटना की जानकारी मिलते ही आंदर पुलिस घटना स्थल पहुंच कर कमरे से लटकते शव को नीचे उतार कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सीवान सदर अस्पताल भेज दिया. इधर फोरेंसिक जांच टीम ने घटनास्थल पहुंच कर नमूने एकत्रित की. इधर मौत की खबर किसी ने मृतका के पिता व अमनौरा निवासी हरिलाल भगत को दिया. पिता गोठी पहुंचे, जहां बेटी शव को देख फफक-फफक कर रोने बिलखने लगे. कहा कि हमारी बेटी को दहेज के लिए हत्या कर शव को लटका दिया गया है. गौरतलब हो कि लक्ष्मी की शादी एक साल पूर्व अरविंद कुमार भगत के साथ हुई थी. वहीं घटना के बाद आरोपी घर छोड़ कर फरार बताए जा रहे है. समाचार लिखे जाने तक अभी तक थाने में प्राथमिकी दर्ज नहीं हो सकी थी. वहीं पुलिस मामले की तहकीकात में जुट गई है. पूर्व पैक्स अध्यक्ष का हृदयगति रुकने से निधन प्रतिनिधि, हसनपुरा/सिसवन. प्रखंड के सिसवां कला निवासी व पूर्व पैक्स अध्यक्ष ललन भगत (60) वर्ष की सोमवार को हृदय गति रुकने से निधन हो गया. निधन की खबर मिलते ही जिला पार्षद ब्रजेश सिंह शोकाकुल परिवार से मिल कर सांत्वना देते हुए ढाढस बंधाया. कहा कि ललन भगत के निधन से अपूरणीय क्षति हुई है. जिसकी भरपाई नहीं की जा सकती. अंतिम संस्कार गांव स्थित श्मशान घाट पर किया गया. शोक व्यक्त करने वालों में जय शंकर दूबे, श्रीनिवास सिंह, संजय सिंह, तारकेश्वर सिंह, राम भर, अरविंद सिंह, मुनीब सिंह,बेचन यादव व उमेश राम आदि शामिल रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
