इंदरवा ने जगतपुरा को सात विकेट से हराया

प्रखंड के बड़हरिया गांव स्थित खेल मैदान में सोमवार को बड़हरिया क्रिकेट प्रीमियर लीग,सीजन-1 के तत्वावधान में क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ हुआ. उद्घाटन मैच आइपीएल इंदरवा (गोपालगंज) व जीपीएस जगतपुरा के बीच खेला गया

By DEEPAK MISHRA | May 26, 2025 9:55 PM

प्रतिनिधि ,बड़हरिया. प्रखंड के बड़हरिया गांव स्थित खेल मैदान में सोमवार को बड़हरिया क्रिकेट प्रीमियर लीग,सीजन-1 के तत्वावधान में क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ हुआ. उद्घाटन मैच आइपीएल इंदरवा (गोपालगंज) व जीपीएस जगतपुरा के बीच खेला गया .इसका उद्घाटन समाजसेवी डॉ अशरफ अली ने फीता काटकर व खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया. उन्होंने खेल को भाईचारे व एकता का परिचायक बताते हुए कहा कि यह दिलों को जोड़ता है. इस मौके पर इंदरवा ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का निर्णय लिया.वहीं पहले बल्लेबाजी करती हुई जगतपुरा की टीम निर्धारित 12 ओवर में आल आउट हो गयी.वहीं लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंदरवा की टीम ने पांच ओवर में ही लक्ष्य हासिल कर लिया.इस प्रकार, इंदरवा ने जगतपुरा को सात विकेट से हरा दिया. इंदरवा के खेलाड़ी मो गुफरान को मैन ऑफ द मैच पुरस्कार दिया गया.अंपायर की भूमिका मो अजहर व मो आफताब ने निभायी.जबकि स्कोरर के दायित्व में आजाद अली व आरिफ असलम थे.मौके पर टूर्नामेंट अध्यक्ष अफरोज खान,कैंसर इमाम बिट्टू,मो आफताब, प्रिंस खान, आरिफ मुस्तफा,मो आजाद,मो मुसाएब, मो सैफ सहित अन्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है