आज वार्ड एक से शुरू होगा नगर जनसंवाद
नगर परिषद सीवान के शहरी क्षेत्र में नवगठित व विस्तारित वार्डों के विभिन्न मुहल्ले में नागरिक सुविधाओं की उपलब्धता व विकास कार्यों को शीघ्र व समुचित क्रियान्वयन के उद्देश्य से नगर जन संवाद यानी मुहल्ला सभा का आयोजन मंगलवार से किया जायेगा.
सीवान. नगर परिषद सीवान के शहरी क्षेत्र में नवगठित व विस्तारित वार्डों के विभिन्न मुहल्ले में नागरिक सुविधाओं की उपलब्धता व विकास कार्यों को शीघ्र व समुचित क्रियान्वयन के उद्देश्य से नगर जन संवाद यानी मुहल्ला सभा का आयोजन मंगलवार से किया जायेगा. इसका शुभारंभ मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ऑनलाइन करेंगे. उद्घाटन कार्यक्रम का आयोजन वार्ड एक में भादा खुर्द हनुमान मंदिर के पास होगा. इसको लेकर नगर परिषद द्वारा सभी तैयारी पूरी कर ली गई है. नगर परिषद के आठ वार्डों के 45 मुहल्ले में मोहल्ला सभा होगी. इसका उद्देश्य नवगठित वार्डों विशेषकर महादलित बस्तियों में केंद्र व राज्य सरकार के नगर विकास विभाग समेत अन्य विभागों में चलाई जा रही विकास योजनाओं की जानकारी देना है. जनसहभागिता को बढ़ावा देने के लिए व्यापक रूप से इसका प्रचार-प्रसार कराया जायेगा. वहीं, नगर जनसंवाद के लिए मुहल्ला सभा को लेकर जिला स्तर पर नामित पदाधिकारियों की अध्यक्षता में की जायेगी. मुहल्ला सभा में उपस्थित आमजनों के साथ विचार-विमर्श किया जायेगा, साथ ही विकास के लिए सुझाव भी प्राप्त किए जायेंगे. जन संवाद मुहल्ला सभा में नगर परिषद द्वारा योजनाओं की स्वीकृति व उनके महत्व को देखते हुए प्राथमिकता के आधार पर की जानी है. इसके लिए चिन्हित योजनाओं का प्राक्कलन तैयार तकनीकी मूल्यांकन व प्रशासनिक स्वीकृति से संबंधित कार्यों को 15 दिनों के अंदर पूरा कर लिया जायेगा. योजनाओं का क्रियान्वयन विभाग द्वारा विभिन्न मद में उपलब्ध कराई गई राशि व आंतरिक संसाधनों से कराई जायेगी. इसके लिए जिला स्तर पर पदाधिकारी भी नामित किए गए हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
