बदमाशों ने घर पर की फायरिंग, एनएच जाम
बुधवार की दोपहर जीबी नगर थाना क्षेत्र के कर्णपुरा गांव में राहुल कुमार साह के घर पर दो दर्जन की संख्या में आये बदमाशों ने आठ राउंड गोली चलायी. साथ ही बीच घर में घुस कर पांच लाख रुपये का सोना चांदी का आभूषण लूट ले गये.
प्रतिनिधि, तरवारा .बुधवार की दोपहर जीबी नगर थाना क्षेत्र के कर्णपुरा गांव में राहुल कुमार साह के घर पर दो दर्जन की संख्या में आये बदमाशों ने आठ राउंड गोली चलायी. साथ ही बीच घर में घुस कर पांच लाख रुपये का सोना चांदी का आभूषण लूट ले गये. फायरिंग से गांव में अफरातफरी मच गई और लोग अपने अपने घरों में दुबक गए. बदमाशों ने दरवाजे पर रखी दो बाइक, टेंट का बर्तन एवं कुर्सी को भी तोड़ दिया और हथियार लहराते हुए भाग गये. पीड़ित परिजनों ने इस घटना की सूचना स्थानीय थाना को दिया. जिस पर जीबी नगर थाना, गोरयाकोठी थाना, महाराजगंज थाना, एसडीपीओ महाराजगंज, एसडीपीओ सदर सीवान पहुंच कर जांच में जुट गये. उधर लोगों ने एनएच 227 ए को जाम कर अपराधियों के गिरफ्तारी की मांग करने लगे. इस बीच प्रबुद्ध लोगों ने हस्तक्षेप करते हुए आक्रोशितों को समझा बुझा कर जाम को हटवाया और इस घटना की सूचना एसपी को दी. एसपी नीरज कुमार सिंह ने मौके पर पहुंचे. पुलिसबदमाशों को गिरफ्तार करने के लिए संदिग्ध ठिकानों पर छापेमारी करने में जुट गयी. राहुल के घर में हुआ था बहु भोज राहुल कुमार साह की शादी सम्पन्न होने के बाद मंगलवार की रात्रि में बहुभोज का आयोजन किया गया था. कहा जा रहा है कि आयोजन के दौरान बदमाशों ने गाली गलौज किया था जो लोगो ने समझा बुझा कर शांत करवा दिया था. उसी झगड़ा को लेकर गोली चलाई गयी है. राहुल की मां ने थाना में दिया आवेदन राहुल साह की मां गीता देवी ने थाना में आवेदन देकर कर्णपुरा निवासी अभय कुमार, भक्कू सिंह, रंजन कुमार उर्फ खूनी, कमलेश सिंह, अशोक तिवारी, अमरजीत महतो, हिमांशु कुमार, अंशु सिंह, राजीव सिंह, मुन्ना सिंह, रवि राज, मुस्कान कुमार, जय प्रकाश सिंह, और निशांत सिंह को आरोपित करते हुए घर पर गोली चला कर लूटपाट करने का आरोप लगाई है. प्रभारी थानाध्यक्ष रोहित कुमार ने मौके पर पहुंच कर घटना स्थल तीन खोखा बरामद किया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
