मकान का ताला तोड़कर पांच लाख के गहने की चोरी

थाना क्षेत्र के इमलौली में शनिवार की देर रात चोरों ने अरबिंद साहनी के घर में घुस कर पांच लाख के गहना समेत नकद की चोरी कर ली. चोरों ने घर से दो किलोमीटर की दूरी पर नहर के समीप एक खेत में दो बक्शा और एक अटैची सहित कपड़ा व कागजात को फेंक दिया था.

By DEEPAK MISHRA | April 27, 2025 9:10 PM

प्रतिनिधि, मैरवा. थाना क्षेत्र के इमलौली में शनिवार की देर रात चोरों ने अरबिंद साहनी के घर में घुस कर पांच लाख के गहना समेत नकद की चोरी कर ली. चोरों ने घर से दो किलोमीटर की दूरी पर नहर के समीप एक खेत में दो बक्शा और एक अटैची सहित कपड़ा व कागजात को फेंक दिया था. पुलिस आवेदन मिलने के बाद घटना स्थल पर पहुंचकर मामले की जांच की. आवेदन के अनुसार शनिवार की रात खाना खाकर कुछ लोग छत पर सोये थे. महिलाएं कमरे में सोयी थी. समान वाला कमरा में कोई नहीं था. चोर दीवाल के सहारे कमरे में प्रवेश कर चोरी की घटना को अंजाम दिया. चोर मकान के मुख्य दरवाजा का कुंडी बाहर से लगाकर फरार हो गया. चोरों ने सोने का हार, मंगल सूत्र, कंगन, झुमका, टाप्स, चांदी का सेट व नगद 50 हजार रुपये कपड़ा सहित अन्य सामान की चोरी किया है. थाना प्रभारी भरत साह ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है. एक सप्ताह में आधा दर्जन चोरी की घटना- थाना क्षेत्र में एक सप्ताह में आधा दर्जन हुई चोरी की घटना ने लोगों की नींद हराम कर दिया है. रात होते ही लोगों को अपने घर और समान के हिफाजत की चिंता होने लगती है. इधर चोरों में पुलिस का भय खत्म होने से आये दिन चोरी की घटना को लगातार अंजाम दे रहे हैं. स्थानीय लोगों ने बताया कि चोरी की घटना, स्मैक के कारोबार काफी तेज गति से बढ़ने के कारण हो रहा है. स्मैक कारोबारी और सेवन करने वालों पर पुलिस कोई कार्रवाई नहीं करती है. चोरी की पहली घटना 22 अप्रैल को नगर के श्रीनगर मुहल्ले से एक बाइक और मझौली रोड से एक कमरे से नगद 56 हजार रुपये, दूसरी घटना 25 अप्रैल को नगर के श्रीनगर मुहल्ले से एक बाइक की चोरी, तीसरी घटना 27 अप्रैल को इमलौली में एक मकान से 5 लाख रुपये का गहना समेत नगद 50 हजार रुपये की चोरी की घटना घटी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है