जदयू नेताओं ने किया तितरा का दौरा

सुशासन का सार कार्यक्रम लेकर जदयू कार्यकर्ता घर घर पहुंच रहे हैं.सेामवार को जिला समन्वयक व प्रदेश उपाध्यक्ष अजीत चौधरी, जिला संगठन प्रभारी प्रमोद कुमार पटेल, जिलाध्यक्ष चन्द्रकेतु सिंह ने जीरादेई के तितरा पंचायत के कई गांवों में घर घर जा कर स्टिकर साटा तथा बुकलेट का वितरण किया.

By DEEPAK MISHRA | August 18, 2025 10:04 PM

प्रतिनिधि,सीवान. सुशासन का सार कार्यक्रम लेकर जदयू कार्यकर्ता घर घर पहुंच रहे हैं.सेामवार को जिला समन्वयक व प्रदेश उपाध्यक्ष अजीत चौधरी, जिला संगठन प्रभारी प्रमोद कुमार पटेल, जिलाध्यक्ष चन्द्रकेतु सिंह ने जीरादेई के तितरा पंचायत के कई गांवों में घर घर जा कर स्टिकर साटा तथा बुकलेट का वितरण किया. जिस दौरान जिला समन्वयक अजीत चौधरी ने कहा कि हम लोग लगातार इस कार्यक्रम के माध्यम से अपने सरकार और नेता नीतीश कुमार के कार्यों की जानकारी दे रहे हैं. जिला संगठन प्रभारी प्रमोद कुमार पटेल ने कहा कि डोर टू डोर घर घर जा कर 20 साल बेमिसाल आगे क्यों जरूरी है नीतीश कुमार को हमलोग बता रहे है पार्टी द्वारा जो बुकलेट जारी किया गया है. उसे भी जनता के बीच बंटा जा रहा है. जिलाध्यक्ष चन्द्रकेतु ने 2025 फिर से नीतीश और 225 के संकल्प को जनता के बीच रखा आगे उन्होंने जनता इसके लिए पूरी तरह तैयार है. मौके पर विधानसभा प्रभारी पशुपतिनाथ पटेल, जिला उपाध्यक्ष संजय कुमार सिंह, संजय सिंह सहित अन्य मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है