संदेहास्पद स्थिति में युवती की मौत
एम एच नगर थाना के हरपुर कोटवां में संदेहास्पद स्थिति में एक युवती की मौत हो गयी. युवती के मौत की सूचना मिलते ही एमएच नगर प्रभारी थानाध्यक्ष गौतम कुमार ने घटनास्थल पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर थाने लाया.
सीवान : एम एच नगर थाना के हरपुर कोटवां में संदेहास्पद स्थिति में एक युवती की मौत हो गयी. युवती के मौत की सूचना मिलते ही एमएच नगर प्रभारी थानाध्यक्ष गौतम कुमार ने घटनास्थल पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर थाने लाया. सूत्रों के अनुसार पुलिस को उक्त गांव में जहर खाकर युवती की मरने की सूचना मिली थी. जहां पुलिस ने हरपुर कोटवां गांव पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर थाने आयी. लेकिन शव को बिना पोस्टमार्टम कराए ही परिजनों को सौंप दिया. प्रभारी थानाध्यक्ष ने बताया कि युवती की उम्र 35 थी, शादी अभी नहीं हुई थी. जिसके कारण डिप्रेशन में थी. उसका इलाज भी हो रहा था. तभी उसकी मौत हो गयी. परिवार सभी सदस्य थाने आकर शव लेकर चले गए. इस मामले में प्रभारी एसपी नीरज कुमार सिंह ने बताया कि इस तरह का मामला संज्ञान में नही है. थानाध्यक्ष को निर्देश दिया जाता है कि अगर इस तरह का मामला सत्य है, तो कार्रवाई किया जाएगा. 750 बोतल शराब के साथ धंधेबाज गिरफ्तार दरौली: गुप्त सूचना के आधार पर दरौली थाना क्षेत्र के गुठनी दरौली रघुनाथपुर मुख्य मार्ग पर बलहु पुल के पास टेंपो में लदे शराब के साथ एक धंधेबाजों को गिरफ्तार कर लिया गया. जानकारी के अनुसार थानाध्यक्ष रौशन कुमार के नेतृत्व में गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी किया गया. पुलिस को मिली सूचना में बताया गया था कि गुठनी की ओर से एक टेंपो में शराब आ रही है. एसआइ मनोज कुमार, पीएसआई अमितोष कुमार ने छापेमारी की. छापामारी के दौरान पुलिस ने टेंपो समेत एक शराब तस्कर के साथ धंधेबाज को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने 750 बोतल शराब बरामद किया. गिरफ्तार तस्करों की पहचान पटना जिला के आशियाना थाना क्षेत्र के दीघा रोड निवासी कबीरपुर गांव निवासी अमित यादव के रूप में की गई है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
