डॉ आदित्य सिंह को यूपीएससी में 545रैंक

मंगलवार को संघ लोक सेवा आयोग द्वारा सिविल सेवा परीक्षा 2024 का अंतिम परिणाम जारी किया गया. इसमें सीवान जिले के रघुनाथपुर प्रखंड के डमनपुरा निवासी डॉक्टर आदित्य कुमार सिंह को प्रथम प्रयास में ही सफलता मिली है. उनका रैंक 545 आया है. वे पेशे से आर्थोपेडिक सर्जन हैं.

By DEEPAK MISHRA | April 22, 2025 9:40 PM

सीवान. मंगलवार को संघ लोक सेवा आयोग द्वारा सिविल सेवा परीक्षा 2024 का अंतिम परिणाम जारी किया गया. इसमें सीवान जिले के रघुनाथपुर प्रखंड के डमनपुरा निवासी डॉक्टर आदित्य कुमार सिंह को प्रथम प्रयास में ही सफलता मिली है. उनका रैंक 545 आया है. वे पेशे से आर्थोपेडिक सर्जन हैं. मंगलवार को जब वे सर्जरी कर रहे थे तभी सिविल सेवा परीक्षा के परिणाम की जानकारी मिली. डॉक्टर आदित्य सिंह ग्राम डमनपूरा के मेजर साहब के पोते हैं. उनके पिता कमलदेव सिंह शिक्षक रहे हैं. डॉक्टर आदित्य बचपन से ही मेधावी रहे. हाइस्कूल तक की शिक्षा गोरखपुर से हुई. उन्होंने एमबीबीएस की पढ़ाई कोलकाता के एनआर एस मेडिकल कॉलेज से किया. जबकि एम एस आर्थो बाबा साहब आंबेडकर मेडिकल कॉलेज, दिल्ली से किया.अभी प्रथम प्रयास में सिविल सेवक बने हैं. डॉक्टर आदित्य सिंह ने फोन पर बातचीत में अपनी सफलता की रणनीति को साझा किया. उन्होंने बताया कि पढ़ाई और परीक्षा की तैयारी के दौरान अनुशासन, नियमितता और निरंतरता का विशेष महत्व होता है. उन्होंने अपनी तैयारी के दौरान इन तथ्यों पर विशेष फोकस किया. उन्होंने सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी 2023 से प्रारंभ किया. कभी कभी निराशा भी होती थी लेकिन सकारात्मक सोच के साथ कठिन परिश्रम, धैर्य रखते हुए अपनी तैयारी की और सफलता मिली. उन्होंने बताया कि समय के सदुपयोग पर अभ्यर्थियों को विशेष ध्यान देना चाहिए. सकारात्मक प्रवृति से सफलता मिलती ही है. उन्होंने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता पिता, परिवार को दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है