चावल आपूर्ति के लिए तय होगा रोजाना का लक्ष्य

जिले में किसानों से खरीदे गये धान का चावल तैयार कराकर बिहार राज्य खाद्य निगम को ससमय उपलब्ध कराने के लिए अधिकारियों के द्वारा लगातार समीक्षा की जा रही है. इसके साथ ही गेहूं खरीद में तेजी लाने का भी निर्देश दिया जा रहा है.अधिकारियों के द्वारा लगातार राइस मिल पर कैंप भी किया जा रहा है.शुक्रवार को सहकारिता विभाग से संबंधित विभिन्न योजनाओं की समीक्षा संयुक्त निबंधक सह नोडल पदाधिकारी( धान अधिप्राप्ति) विकास रंजन प्रसाद ने सीवान सेंट्रल कोऑपरेटिव बैंक के सभाकक्ष में की

By DEEPAK MISHRA | May 2, 2025 9:32 PM

प्रतिनिधि,सीवान: जिले में किसानों से खरीदे गये धान का चावल तैयार कराकर बिहार राज्य खाद्य निगम को ससमय उपलब्ध कराने के लिए अधिकारियों के द्वारा लगातार समीक्षा की जा रही है. इसके साथ ही गेहूं खरीद में तेजी लाने का भी निर्देश दिया जा रहा है.अधिकारियों के द्वारा लगातार राइस मिल पर कैंप भी किया जा रहा है. शुक्रवार को सहकारिता विभाग से संबंधित विभिन्न योजनाओं की समीक्षा संयुक्त निबंधक सह नोडल पदाधिकारी( धान अधिप्राप्ति) विकास रंजन प्रसाद ने सीवान सेंट्रल कोऑपरेटिव बैंक के सभाकक्ष में की. इस दौरान संयुक्त निबंधक ने कुछ पैक्स द्वारा एसएफसी को चावल उपलब्ध कराने में शिथिलता बरतने को लेकर नाराजगी व्यक्त करते हुए प्रखंड सहकारिता पदाधिकारियों को कड़ी फटकार लगायी. उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा कि पैक्स को चिह्नित कर उनके साथ सख्ती से पेश आयें कार्रवाई के लिए तैयार रहें. साथ ही कहा कि विभाग के तरफ से तय समय सीमा के अंदर सभी पैक्स द्वारा सीएमआर आपूर्ति सुनिश्चित करें. उन्होंने जिला सहकारिता पदाधिकारी सौरभ कुमार को निर्देश दिया कि सभी पैक्स और राइस मिल के लिये प्रतिदिन के हिसाब से धान कुटाई का लक्ष्य तय करें ताकि चावल तैयार कर एसएफसी को उपलब्ध कराया जा सकें.उन्होंने कहा कि तय समय सीमा के बाद जिस मिलर या पैक्स के पास चावल बकाया रह जायेगा. उसे डिफाल्टर घोषित कर दिया जायेगा. मौके पर सहायक निबंधक सुमन कुमार सिंह, मुख्यालय बीसीओ कार्तिक कुमार चौधरी, बीसीओ आजाद आलम, राजेश कुमार, धनराज कुमार, मनोज कुमार सिंह, रामनारायण, गुलाम ख्वाजा, जुबैर अहमद, राकेश कुमार, अभय आनंद, मणिशंकर, लोकेश कुमार मौजूद थे. एसएफसी को 32243 टन चावल देना शेष समीक्षा के दौरान डीसीओ ने संयुक्त निबंधक को जानकारी दी कि खरीफ में जिले के पैक्स व व्यापार मंडल के द्वारा 13632 किसानों से 97337.428 टन रिकार्ड धान की खरीद की गयी थी. किसानों से खरीद किये गये धान के स्थान पर 65 हजार 216 टन चावल उपलब्ध कराया जाना है. जिसके एवज में एसएफसी को अभी तक 32 हजार 973 टन चावल उपलब्ध कराया गया है. सभी राइस मिल को पैक्स के द्वारा 46 हजार 12 टन धान उपलब्ध करा दिया गया है. यह बताया गया कि अभी भी एसएफसी को 32 हजार 243 टन चावल देना शेष बचा हुआ है. वहीं गेहूं खरीद के संबंध में जानकारी दिया गया कि 36 किसानों से 118.665 टन खरीद की गयी है. सभी बीसीओ को निर्देंश दिया गया कि जहां भी पंचायत में अधिक गेहूं हुआ है. उसको चिन्हित करते हुए खरीद में तेजी लाया जाये. गेहूं के साथ ही 48 घंटे के अंदर किसानों के राशि का भुगतान भी सुनिश्चित किया जाये. बैठक में कृषि यंत्रों की हुई समीक्षा, संयुक्त निबंधक ने पैक्स में खरीदे गये कृषि यंत्र की समीक्षा करते हुए कहा कि पैक्स में खरीद किये गये यंत्र का सभी किसानों को शत प्रतिशत लाभ मिलना चाहिए. उपयोगिता प्रमाण की समीक्षा करते हुये कहा कि पैक्स में बने गोदामों का बाउचर व एमबी बुक भी डीसीओ कार्यालय में जमा किया जाये.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है