32.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

तीन टुकड़ों में काट कर अधेड़ की हत्या, शव को तेजाब से जलाया

9 मार्च को हुआ था गायब, थाने में दर्ज कराया गया था गुमशुदगी का मामला, शव मिलने की सूचना के बाद परिजनों ने किया पहचान

सीवान : बिहार के सीवान जिले में मुफस्सिल थाना क्षेत्र के श्यामपुर बाजार स्थित रहर के खेत से मंगलवार को पुलिस ने एक अधेड़ का तीन टुकड़े में कटे हुए शव को बरामद किया. हत्या बाद शव को तेजाब से जलाने का प्रयास अपराधियों द्वारा किया गया है. शव की पहचान थाना क्षेत्र के चनौर गांव निवासी 55 वर्षीय रामाशीष साह के रूप में हुई है. रहर के खेत में शव पड़े होने की सूचना बगल के खेत में सरसो काट रहे लोगों ने दी थी.

परिजनों ने बताया कि मृतक रामाशीष साह 9 मार्च से गायब था. मृतक के भाई लक्ष्मण साह ने बताया कि खोजबीन के बाद नहीं मिलने पर थाने में 11 मार्च को गुमशुगदी का मामला दर्ज कराया था. लक्ष्मण साह ने बताया कि भाई 9 मार्च को श्यामपुर स्थित अपनी दुकान से दिन में 11 बजे गायब अचानक गायब हो गये.

काटकर फेंकने की मिली थी धमकी

उन्होंने यह भी बताया कि हमलोगों का जमीनी विवाद भी चल रहा है. कुछ दिन पूर्व दो व्यक्तियों द्वारा हमलोगों को काटकर फेंकने की धमकी दी गयी थी. शव मिलने की सूचना के बाद जीरादेई और मुफस्सिल थाने की पुलिस मौके पर पहुंची थी. जहां शव को कब्जे में लेने के बाद पोस्टमॉर्टम के लिए सीवान भेज दिया.

हत्या के बाद शव को तीन टुकड़े में काटा

मुफस्सिल थानाध्यक्ष रामविचार राम ने बताया कि मृतक चनौर गांव का रामाशीष साह बताया जाता है. उन्होंने बताया कि शव व घटना स्थल को देखने के बाद प्रथम दृष्टया ऐसा लग रहा है कि हत्या के बाद शव को तीन टुकड़े में काट कर तेजाब से जलाने का प्रयास अपराधियों द्वारा की गयी है.

शव को देख लोगों के खड़े हो जा रहे थे रोंगटे

शव को देखने के बाद लोगों के रोंगटें खड़े हो जा रहे थे. कारण कि जिस अमानवीय तरीके से हत्या के दौरान अपराधियों ने शव को तीन टुकड़े में काटा था, वह काफी दर्दनाक रहा होगा. रामाशीष साह का गर्दन काटने के बाद कमर के उपर से धड़ को अलग कर दिया था. शव काफी क्षति विक्षत होने के बाद सड़ भी गया था.

चल रहा था जमीनी विवाद

मृतक के भाई लक्ष्मण साह ने बताया कि पांच महीने से तकरीबन दो बीघा जमीन के लिए पटीदारों से जमीनी विवाद भी चल रहा है. जिसकी सनहा भी थाने में दर्ज करायी गयी है. वहीं जमीन छोड़ने को लेकर धमकियां भी मिल चुकी है.

मृतक की हैं सात पुत्रियां

मृतक श्यामपुर बाजार और एक मिठाई का दुकान चलाकर अपने परिवार का पालन पोषण करता था. मृतक की सात पुत्रियां है. जिनमें पांच की शादी हो गयी है. दो बेटियों की शादी अभी बाकी है. घटना की जानकारी होने के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल था. पिता को याद कर पुत्रियां रोते रोते अचेत हो जा रही थी.

28 जनवरी को मैरवा में मिला था वृद्ध का शव

सीवान में बीते 28 जनवरी को यूपी के सलेमपुर कोतवाली के नवलपुर चौक से अपहृत दामोदरपुर निवासी 70 वर्षीय हिदायतुल्लाह खान उर्फ मुन्ना खान का शव मैरवा थाना क्षेत्र के विशुनपुरा व सिसहनी नहर पुल के समीप मिला था. शव को देख कर प्रतीत हो रहा था कि उसकी निर्मम तरीके से हत्या की गयी थी. अपराधियों ने हत्या के बाद पैर के सभी उंगलियों का नाखून भी निकाल लिया था और दोनों हाथ व शरीर को लोहे की चैन से जकड़ कर बांध दिया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें