सराहनीय. चयनित लोगों के खाते में आरटीजीएस के माध्यम से राशि भेजी जायेगी
Advertisement
630 लाभुकों को मिलेगी आवास की सौगात
सराहनीय. चयनित लोगों के खाते में आरटीजीएस के माध्यम से राशि भेजी जायेगी 12 करोड़ छह लाख रुपये का आवंटन नगर पंचायत को हो चुका है महाराजगंज : नगर पंचायत के 630 आवासविहीनों को आवास की सौगात मिलेगी. नगर पंचायत इस माह के अंत तक आवास बनाने के लिए चयनित लोगों के खाते में आरटीजीएस […]
12 करोड़ छह लाख रुपये का आवंटन नगर पंचायत को हो चुका है
महाराजगंज : नगर पंचायत के 630 आवासविहीनों को आवास की सौगात मिलेगी. नगर पंचायत इस माह के अंत तक आवास बनाने के लिए चयनित लोगों के खाते में आरटीजीएस के माध्यम से राशि भेज देगा. इसके लिए तैयारी जोरों पर है. गौरतलब है कि वर्ष 2016-17 के लिए हाउस फॉर ऑल योजना के लिए 630 घर बनवाने लिए 12 करोड़, छह लाख रुपये का आवंटन नगर पंचायत को प्राप्त हो चुका है. इनके भौतिक सत्यापन का कार्य अंतिम चरण में है.
चयनित सभी व्यक्तियों के खाते में प्रथम व दूसरी किस्त की राशि बैंक में भेज दी गयी है. लेकिन तीसरी किस्त की राशि आवास विहीनों को नहीं मिलने से कभी बैंकों का तो कभी नप कार्यालय का चक्कर लगा रहे हैं. नप के अधिकांश ग्रामीणों ने विभागीय अधिकारियों के प्रभाव में आकर कर्ज लेकर अपने घरों में आवास तो बनवा लिया है, लेकिन नप के अधिकारी उनको आवास निर्माण में खर्च की गयी राशि का भुगतान नहीं करा रहे है. ग्रामीणों में नप के रवैया के प्रति आक्रोश है. वार्ड संख्या 6 के निवासी सुमित्रा देवी ने कहा कि आवास बनाने के लिए कर्ज लेकर आवास बनवा लिया ताकि तीसरे किस्त की राशि मिलते ही जिससे कर्ज लिया है उसे लौटा देंगे. लेकिन तीसरे किस्त की राशि नहीं मिलने से उस राशि का ब्याज अधिक देना पड़ रहा है.
उन्होंने कहा कि जो राशि सरकार आवास बनाने के लिए दे रही है, उससे ज्यादा ब्याज का राशि दे चुके हैं. यह स्थिति एक वार्ड की नहीं है. बल्कि महाराजगंज नप के हर वार्ड की है. इनके अलावा शेष अन्य आवास विहीनों के सर्वे का कार्य नगर पंचायत द्वारा शुरू किया गया है. वर्ष 2016-17 के सर्वे के अनुसार नगर पंचायत में कुल 808 आवास विहीन परिवार हैं.
लाभुकों में दिख रहा हर्ष : वहीं, दूसरी ओर नगर पंचायत के 630 आवासविहीनों को आवास की सौगात मिलने की बात सामने आते ही लोगों में काफी खुशी देखी जा रही है. लोगों में इस बात को लेकर हर्ष है कि चयनित लोगों के खाते में आरटीजीएस के माध्यम से राशि भेजी जायेगी. इससे गड़बड़ी की आशंका काफी कम है.
आवास की स्थिति एक नजर में
कुल आवास विहीनों की सख्या-808
प्राप्त आवंटन राशि -12 करोड़ 6 लाख
बननेवाले आवासों की संख्या-630
स्वीकृत आवास की संख्या-630
वंचितों की संख्या-170
जांच प्रक्रिया अंतिम चरण में चल रही है
लाभुकों के खाते में राशि भेजने के लिए जांच प्रक्रिया अंतिम चरण में है. इसके अलावा वंचित लोगों का लोगो के आवास बनाने में खामियां होने के कारण बाकी किस्त का पैसा नहीं भेजा गया है. उन खामियों को खत्म होते ही तीसरी किस्त की राशि आवास विहीनों के बैंक खाते में भेज दी जायेगी.
बसंत कुमार, कार्यपालक पदाधिकारी, महाराजगंज
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement