कई स्थानों से पहुंचे कलाकारों के गीतों पर झूमते रहे श्रद्धालु
Advertisement
रात भर होते रहे गीत व सांस्कृितक कार्यक्रम
कई स्थानों से पहुंचे कलाकारों के गीतों पर झूमते रहे श्रद्धालु शिव की बरात का भव्य तरीके से संतों ने किया स्वागत महाराजगंज : शिवरात्रि के मौके पर महाराजगंज में निकाली गयी शिव बरात के मौके पर रात में कई सांस्कृतिक कार्यक्रमों को आयोजन किया गया. इस मौके पर कई स्थानों से पहुंचे कलाकारों द्वारा […]
शिव की बरात का भव्य तरीके से संतों ने किया स्वागत
महाराजगंज : शिवरात्रि के मौके पर महाराजगंज में निकाली गयी शिव बरात के मौके पर रात में कई सांस्कृतिक कार्यक्रमों को आयोजन किया गया. इस मौके पर कई स्थानों से पहुंचे कलाकारों द्वारा प्रस्तुत की गयी झांकी ने उपस्थित श्रद्धालुओं को झूमने पर मजबूर कर दिया.
बताते चलें के शिवरात्रि के मौके पर शुक्रवार को शहर में भगवान शंकर की बरात पैनौली के राम जानकी मठ से निकली थी. बरात में चार दर्जन हाथी, 200 घोड़े, 50 ऊंट व बैंड-बाजे के साथ पांच हजार से ऊपर शिव भक्त शामिल हुए थे. बरात शहर के विभिन्न जगहों का भ्रमण करती हुई बाला जी के मठ पहुंची,
जहां बाल जी मठ के मठाधीश श्री-श्री 108 बद्री जी महाराज के साथ दर्जनों संतों ने बरात का स्वागत किया. मठ पर शिव विवाह की रश्म अदायगी की गयी. महिला श्रद्धालुओं ने पारंपरिक मंगल गीत गये. रात में विवाह के अवसर पर देवरिया के शांति झांकी टीम द्वारा कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया. टीम की कलाकार दीक्षा श्रीवास्तव की प्रस्तुति पर दर्शक झूमने पर मजबूर हो गये. रात भर चले सांस्कृतिक कार्यक्रम में श्रोता भक्ति के सागर में गोता लगाते रहे.
इस मौके पर झारखंड के सिमरिया जिले के कादोपान गांव निवासी नूतन कुमार की ओड़िशा के सुंदरगढ़ जिले के रानीपाना गांव की मनीषा सिंह की शादी हुई. इस मौके पर शहर के दिनेश सिंह ने इमली घोंटाने की रस्म अदा की. मौके पर मठ के मठाधीश श्री-श्री 108 बद्री जी महाराज, प्रो़फेसर अभय कुमार सिंह, अभय सिंह, राधेश्याम, पप्पू कुमार सिंह, संजय कुमार राठौर सहित सैकड़ों की संख्या में लोग मौजूद रहे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement