Advertisement
महादलित बस्तियों में बनेंगे जलापूर्ति केंद्र
पहल. विधायक ने भेजा पीएचइडी को प्रस्ताव सीवान : अब गोरयाकोठी विधानसभा क्षेत्र के तीन प्रखंडों की महादलित बस्तियों में मिनी जलापूर्ति केंद्र का निर्माण मिनी ग्रामीण पाइप जलापूर्ति योजना के तहत जल्द होगा, जो सोलर से चलेगा. इसको लेकर विधायक ने पीएचइडी को प्रस्ताव भेजा है. ताकि विभागीय कार्य शुरू हो सके. इसको लेकर […]
पहल. विधायक ने भेजा पीएचइडी को प्रस्ताव
सीवान : अब गोरयाकोठी विधानसभा क्षेत्र के तीन प्रखंडों की महादलित बस्तियों में मिनी जलापूर्ति केंद्र का निर्माण मिनी ग्रामीण पाइप जलापूर्ति योजना के तहत जल्द होगा, जो सोलर से चलेगा. इसको लेकर विधायक ने पीएचइडी को प्रस्ताव भेजा है. ताकि विभागीय कार्य शुरू हो सके.
इसको लेकर तीनों प्रखंडों के सीओ को भूमि का चयन कर जल्द ही विभाग को सूचना देनी है. एक मिनी जल आपूर्ति केंद्र से 600 मीटर तक के परिवारों को लाभ मिलेगा. लोगों की मांग थी कि महादलित बस्ती में मिनी जल आपूर्ति केंद्र बने. इसका निर्माण मुख्यमंत्री के सात निश्चयों के तहत हर घर नल-जल के तहत होने जा रहा है.
20 लाख के लागत से होगा निर्माण : गोरयाकोठी विधानसभा क्षेत्र के तीन प्रखंडों की महादलित बस्तियों में गोरयाकोठी प्रखंड के अज्ञा ,लकड़ीनबीगंज के भोपतपुर व बसंतपुर के बलथरा में 20 लाख के लागत से निर्माण होगा. मुख्यमंत्री का सपना है कि हर परिवार को पानी पहुंच सके. इसको लेकर पाइप भी बिछाया जायेगा, जिसके जरिये पानी की सप्लाइ की जायेगी. अगर सब कुछ ठीक रहा, तो एक माह में कार्य शुरू हो जायेगा. इन गांवों के नाम का प्रस्ताव भेजे जाने से गांव के लोगों में खुशी है.
बिजली की होगी बचत : महादलित बस्तियों में बननेवाले मिनी जलापूर्ति केंद्र सोलर से चलेंगे, जिससे बिजली की बचत होगी. सरकार ने यह निर्णय बिजली की बचत को देखते हुए लिया है. इससे बिजली कटने की भी चिंता नहीं रहेगी.लोगों को हर समय पानी मिलेगा. पानी की सप्लाइ स्टैड पोस्ट व छोटे फैट के माध्यम से होगी. 36 सौ लीटर के छोटे फैट का निर्माण किया जायेगा.
क्या कहते हैं विधायक
तीन प्रखंडों की महादलित बस्तियों में मिनी जल आपूर्ति केंद्र का निर्माण हो. इसको लेकर विभाग को पत्र लिखा गया है. जल्द ही सीओ को भूमि का चयन कर रिपोर्ट देनी है, जिसका चयन गोरयाकोठी प्रखंड के अज्ञा, लकड़ीनबीगंज के भोपतपुर व बसंतपुर के बलथरा में किया गया है.
सत्यदेव प्रसाद सिंह, विधायक गोरयाकोठी
क्या कहते हैं अधिकारी
मुख्यमंत्री के सात निश्चयों के तहत हर घर नल-जल के तहत मिनी जलापूर्ति केंद्र का निर्माण होगा,जो सोलर ऊर्जा से चलेगा. इससे बिजली की भी बचत होगी.
इ शमी अख्तर,कार्यपालक अभियंता, पीएचइडी, सीवान
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement