पदाधिकारी समय-समय पर करते रहें निरीक्षण
Advertisement
बच्चियों की गुणवत्तापूर्ण शिक्षा पर दें जोर
पदाधिकारी समय-समय पर करते रहें निरीक्षण मिलनेवाली जिम्मेवारी के प्रति सजग हों किशोरियां तीन दिवसीय प्रांतीय किशोरी शिविर में भाग लिया छात्राओं ने सीवान : शहर के माधव नगर के महावीरी सरस्वती बालिका विद्या मंदिर में तीन दिवसीय प्रांतीय किशोरी शिविर का आयोजन किया गया. शिविर का उद्घाटन लोक शिक्षा समिति की उपाध्यक्ष व बिहार […]
मिलनेवाली जिम्मेवारी के प्रति सजग हों किशोरियां
तीन दिवसीय प्रांतीय किशोरी शिविर में भाग लिया छात्राओं ने
सीवान : शहर के माधव नगर के महावीरी सरस्वती बालिका विद्या मंदिर में तीन दिवसीय प्रांतीय किशोरी शिविर का आयोजन किया गया. शिविर का उद्घाटन लोक शिक्षा समिति की उपाध्यक्ष व बिहार विश्वविद्यालय की प्रोफेसर डॉ. तारन राय व सह सचिव नकुल कुमार शर्मा द्वारा किया गया. शिविर में 21 जिलों से आयीं करीब 300 छात्राओं ने भाग लिया. उद्घाटन भाषण में डॉ. तारन राय ने कहा कि किशोरियों को आगे अपने जीवन में बहुत बड़ी जिम्मेवारी मिलनेवाली है.
उन्होंने किशोरियों से कहा कि अपने जीवन को व्यवस्थित ढंग से जीने के लिए अच्छी बातों को ग्रहण करें. उन्होंने कहा कि इस शिविर के आयोजन करने का मुख्य उदेश्य भावी किशोरियों को आगे मिलनेवाली जिम्मेवारी के प्रति सजग करना है. गुरुवार को दूसरे दिन शहर की महिला डॉक्टर सरोज सिंह छात्राओं को स्वास्थ्य संबंधी जानकारी देंगी. इससे छात्राओं को स्वस्थ्य रहने के तरीकों की जानकारी मिल सकेगी. इसके बाद आशुवाचन व रात्रि में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा. कार्यक्रम में बालिका शिक्षा की प्रांतीय प्रमुख शर्मिला कुमारी, ललन कुमार झा, अरुण कुमार ओझा, सुनील दत्त शुक्ल, मनोज कुमार मिश्रा, क्षेत्रीय संयोजिका कृति रश्मि, प्रेम नाथ तिवारी व कौशलेंद्र उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement