शहर के बाहरी हिस्से में बनेंगे वाहन स्टैंड
सड़क सुरक्षा समिति की हुई बैठक
सीवान. जाम से जूझते राहगीरों के लिए राहत भरी खबर है. शुक्रवार को जिला समाहरणालय सभागार में आयोजित सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में सड़कों जाम से मुक्त करने के लिए अभियान चला कर अतिक्रमण हटाने व शहर के बाहरी हिस्से में वाहन स्टैंड की स्थापना का निर्णय लिया गया. इसके लिए तत्काल कार्रवाई शुरू करने का आदेश जारी किया गया.
बैठक में निर्णय लिया गया कि जिला मुख्यालय से लेकर प्रखंडों में अभियान चला कर सड़कों से अतिक्रमण को हटाया जायेगा, जिससे कि जाम से राहगीरों को निजात मिल सके. शहर के विभिन्न चयनित हिस्सों को नो पार्किंग जोन घोषित किया जायेगा, जहां वाहन खड़ा करने पर कार्रवाई होगी. जिलाधिकारी महेंद्र कुमार ने बस मालिकों को कहा कि बाहरी हिस्से में ही वे अपना वाहन लगाएं तथा आवाजाही भी बाहरी मार्ग से ही किया जाय.
इसके लिए बाइपास मार्ग के रूप में विकल्प तलाशे जायेंगे, जिससे कि बड़े वाहनों के शहर में प्रवेश से जाम की समस्या से मुक्ति मिल सके. ऐसे ही अभियान प्रखंड मुख्यालयों पर भी चलाये जायेंगे. बैठक में सिविल सर्जन डाॅ शिवचंद्र झा, डीटीओ वीरेंद्र प्रसाद, एडीएम समेत जिलास्तरीय पदाधिकारी मौजूद रहे.