छपरा (सारण) : शहर के नगरपालिका चौक योगिनिया कोठी पथ पर स्थित एक चिकित्सक के क्लिनिक में कार्यरत कंपाउडर को चाकू मार कर घायल कर दिया गया तथा उसके गले से सोने की चेन निकाल ली. घटना शनिवार की रात करीब नौ बजे की है. घायल कंपाउंडर का उपचार सदर अस्पताल में कराया गया. घायल अमर कुमार शर्मा के बयान पर नगर थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. वह शहर के पूर्वी दहियावां का रहनेवाला है.
दर्ज प्राथमिकी में उसी मुहल्ले के सन्नी बैठा तथा तीन अज्ञात को नामजद किया गया है. नगर थानाध्यक्ष सह पुलिस निरीक्षक रवि कुमार ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है और इसकी जांच की जा रही है. जांच में प्रथम दृष्टया यह बात सामने आयी है कि अमर कुमार शर्मा तथा सन्नी बैठा के बीच पहले से विवाद चला आ रहा है. बच्चों से जुड़ा आपसी विवाद है.