सीवान : जहां यात्री मिल जाते हैं, वहीं गाड़ी रोक कर चरपहिया वाहनवाले यात्रियों को बैठाने लगते हैं, जो शहर में जाम का एक बड़ा ही फैक्टर है. इससे लगता है कि जहां यात्री मिले, वहीं स्टैंड बन जाता है. शहर में मात्र एक ही सरकारी बस स्टैंड है. लेकिन इस तरह लगभग आधा दर्जन बस स्टैंड अनधिकृत रूप से चलते हैं.
Advertisement
जिसका जहां मन किया वहीं बना दिया स्टैंड
सीवान : जहां यात्री मिल जाते हैं, वहीं गाड़ी रोक कर चरपहिया वाहनवाले यात्रियों को बैठाने लगते हैं, जो शहर में जाम का एक बड़ा ही फैक्टर है. इससे लगता है कि जहां यात्री मिले, वहीं स्टैंड बन जाता है. शहर में मात्र एक ही सरकारी बस स्टैंड है. लेकिन इस तरह लगभग आधा दर्जन […]
नगर पर्षद द्वारा निर्धारित मजहरूल हक बस स्टैंड के अलावा कोई अधिकृत बस स्टैंड नहीं है. वहीं, जो शहर में स्टैंड बने हैं, वह अवैध ही हैं. उसके चलते शहर में हर वक्त महाजाम की स्थिति बनी रह रही है.
गोपालगंज मोड़ पर ही गाड़ी खड़ी कर बैठाने लगते हैं यात्री : गोपालगंज मोड़ अपने आप में व्यस्ततम चौक है. वहां से सड़कें यूपी व प्रदेश के कई जिलों में जाती हैं. इसके बाद भी बस वाले अधिकृत बस स्टैंड नजदीक होने के बाद भी चौक पर गाड़ी खड़ी कर दिन भर सवारी बैठाने लगते हैं. इससे भी जाम लगना शुरू हो जाता है. चौक पर ट्रैफिक पुलिस होने के बाद भी इन पर कोई कार्रवाई नहीं होती है. रोजाना सुबह से लेकर शाम तक हल्की झड़प भी दिखने को मिलती है.
अनधिकृत बस स्टैंडों में भी सड़क किनारे बैठाये जाते हैं यात्री : नगर के बड़हरिया स्टैंड, तरवारा मोड़, सिसवन ढाला, आंदर ढाला आदि स्थानों पर अनधिकृत बस स्टैंड है. जहां भी सड़क किनारे ही यात्रियों को बसों या जीप में बैठाया जाता है, जो जाम की एक बड़ी समस्या है. इस पर भी जिला प्रशासन को ध्यान देने की जरूरत है. सड़क पर वाहन लगने से इन जगहों पर भी जाम की समस्या से लोगों को रोजाना जूझना पड़ता है.
बबुनिया मोड़ पर रहता है ऑटोचालकों का कब्जा
नगर की शान कहे जानेवाले चौक, बबुनिया मोड़ पर दिन भर ऑटोचालकों का कब्जा रहता है, जहां सड़क किनारे ही ऑटो लगा कर स्टेशन या बस स्टैंड की सवारी बैठाते हैं. इससे भी जाम की समस्या बनी रहती है. अगर इन पर कार्रवाई हो, तो जाम की समस्या से निजात पाया जा सकता है. क्योंकि सुबह से शाम तक ऑटो मुख्य चौके समीप ही दिखायी देते हैं. इससे पैदल आने जानेवाले लोगों को भी काफी परेशानी होती है. यह समस्या एक दिन का नहीं बना है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement