पचरुखी : स्थानीय बाजार में बुधवार की अहले सुबह बस की चपेट में आने से एक युवक की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. युवक सुबह शताब्दी बस से छपरा से सीवान की तरफ जा रहा था. इसी क्रम में पचरुखी बाजार के पोस्टऑफिस के सामने बस धीमी हुई, तो युवक उतरने लगा. इसी बीच वह बस के पिछले चक्के की चपेट में आ गया.
इससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. घटना के बाद चालक बस लेकर फरार हो गया. हालांकि मृतक की पहचान नहीं हो पायी है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया.