शतचंडी महायज्ञ के लिए कलशयात्रा आज रघुनाथपुर. सातदिवसीय शतचंडी महायज्ञ के लिए शुक्रवार को भव्य कलशयात्रा निकाली जायेगी़ प्रखंड के नरहन गांव स्थित सरयू नदी के तट पर स्थित मां भगवती मंदिर परिसर में शतचंडी महायज्ञ के लिए विगत कई दिनों से ग्रामीणों ने तैयारी शुरू कर दी थी, जो अब पूरी हो गयी है़ यज्ञाचार्य रोहित मिश्रा की देखरेख में नरहन गांव सहित आसपास के हजारों की संख्या में श्रद्धालु यज्ञ स्थल से पूरे गांव का भ्रमण करते हुए सरयू नदी के तट पर वैदिक मंत्रोच्चारण के द्वारा पूजा-अर्चना के बाद यज्ञ का कलश भरा जायेगा व पुन: यज्ञ स्थल पर पहुंच महायज्ञ की शुरुआत कर दी जायेगी़ उक्त जानकारी समिति के संयोजक जयप्रकाश सिंह ने दी. उन्होंने बताया कि यज्ञ के दौरान दिन में पूजा-अर्चना व संध्या देश के कोने कोने से आये विद्वानों द्वारा प्रवचन का भी कार्यक्रम है़ उन्होंने बताया कि यह महायज्ञ आठ अप्रैल से आरंभ होगा व 15 अप्रैल को पूर्णाहुती होगी़ इस मौके पर कोषाध्यक्ष ओमप्रकाश सिंह, सचिव दिनेश सिंह, हरदेश्वर सिंह, विक्रांत सिंह, मनोरंजन सिंह समेत अन्य लोग मौजूद थे़ पूर्व उपप्रधानमंत्री की पत्नी के निधन पर शोकरघुनाथपुर. पूर्व उपप्रधानमंत्री लालकृष्ण अाडवाणी की पत्नी कमला अाडवाणी के निधन पर प्रखंड के भाजपा कार्यकर्ताओं में शोक व्याप्त है़ शोक व्यक्त करनेवालों में संजय सिंह, लक्ष्मीकांत प्रसाद, संदीप सिंह, जयप्रकाश पांडेय, रविभूषण तिवारी, डॉ मुकुल, राजबली मांझी, नागेंद्र सिंह, हरेंद्र सिंह, विनोद कुमार, विजय कुमार सोनी, अभिषेक सिंह, डॉ अमर सिंह, दिलीप भगत समेत दर्जनो भाजपा कार्यकर्ता मौजूद थे़नियंत्रण खोने से बाइकचालक जख्मीदरौली. नियंत्रण खोने से थाना क्षेत्र बलहु मोड़ पर एक बाइक सवार गिर कर जख्मी हो गया़ ग्रामीणों की सहायता से उसे अस्पताल लाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद सीवान रेफर कर दिया गया़ बताया जाता है कि गुरुवार को तियर गांव निवासी जयराम यादव के पंकज यादव अपने गांव से अपने तीन साथियों के साथ दरौली आ रहे थे. इसी बीच बलहु मोड़ पर अचानक नियंत्रण खोने से बाइक गिर गयी व बाइक चालक गंभीर रूप से जख्मी हो गया़डेढ़ बीघे में तीन क्विंटल गेंहू होने से किसानों के होश उड़ेफोटो- 04 गेहूं की फसल दरौली. इस बार मानक से बहुत कम फसल की उपज होने से किसानों के होश उड़ गये है़ं एक तो प्राकृतिक विडंबना, मौसम की मार, बाजार की बेरुखी, ऊपर से मानक से कम गेहूं की उपज का होना़ ऐसी अवस्था में किसान आखिर क्या करेंगे़ कुछ अनुभवी किसानों के अनुभव के आधार पर कम-से-कम छह क्विंटल प्रति बीघा तो होना चाहिए. पर, इस बार सारे रिकॉर्ड को तोड़ कर डेढ़ बीघे में तीन क्विंटल गेहूं की उपज हुई है,जो किसानों को बरबाद करने के लिए काफी है़ कुछ ऐसा ही हुआ है दरौली के अमरपुर निवासी किसान दीपक कुमार के साथ़ इनका डेढ़ बीघा का एक ही प्लॉट है, जहां इन्होंने गेंहू की खेती की थी. मौसम के बेरुखी के बावजूद इन्होंने पंपसेट से सिंचाई कर गेंहू बचाने का प्रयास किया़ फसल पकने के पूर्व तो किसानों को उम्मीद थी कि फसल अच्छी है, पर जब गेंहू की कटाई हुई, तो किसान अपने आपको ठगा महसूस करने लगे़ बताते चलें कि कंपाइन मशीन से गेंहू की कटाई हुई, जिसका खर्च डेढ़ बीघे का 15 सौ रुपये आया और किसान को मिला मात्र तीन क्विंटल गेंहू़ इसके अलावां डेढ़ बीघे में खेती करने में कितना खर्च आया होगा अंदाजा लगाया सकता है़ मालूम हो कि जब विभाग द्वारा गेहूं के बीज का वितरण हुआ, उस समय भी किसान ने इस बात के लिए हंगामा किया था कि ये बीज ठीक नहीं है. 48 घंटे बाद भी अंकुरित नहीं होने का मामला खूब चर्चा में रहा, पर मजबूरन उसी बीज को किसानों द्वारा बुआई करनी पड़ी, जिसका नतीजा अब दिखाई दे रहा है़पार्टी का स्थापना दिवस मनाया गयारघुनाथपुर. भारतीय जनता पार्टी का स्थापना दिवस बुधवार को मंडल के महामंत्री लक्ष्मीकांत प्रसाद के आवास पर मनाया गया़. इस दौरान पार्टी के दर्जनो प्रखंड कार्यकर्ताओ ने बैठक कर पार्टी के मजबूती पर चर्चा की व प्रखंड व पंचायत स्तर पर भी संगठन को मजबूत बनाने का संकल्प लिया गया़. इस मौके पर मंडल अध्यक्ष संजय सिंह, संदीप सिंह, जयप्रकाश पांडेय, रविभूषण तिवारी, डॉ मुकुल, राजबली मांझी, नागेंद्र सिंह, हरेंद्र सिंह, विनोद कुमार, विजय कुमार सोनी, अभिषेक सिंह, डॉ अमर सिंह, दिलीप भगत समेत दर्जनों भाजपा कार्यकर्ता मौजूद थे.शराब नहीं मिलने पर हालत बिगड़ी, सीवान रेफरकई और मरीजों की तबीयत बिगड़ने की आशंकाफोटो 05 मरीज का इलाज करते चिकित्सक रघुनाथपुर. प्रतिदिन शराब पीनेवालों को शराब नहीं मिलने से अब समस्याएं उजागर होने लगी है़ अप्रैल से देशी शराब बंद हाेने के बाद लोगो में एक उम्मीद जगी कि चलो विदेशी से ही काम चला लेंगे, पर बिहार सरकार द्वारा विदेशी शराब भी बंद किये जाने से शराब के आदतियों की उम्मीदों पर पानी फिर गया़ इसके बावजूद जिन लोगों ने 31 मार्च को अपना कोट रख लिया था, उनका तो कुछ दिन काम चला, पर अब वो भी खत्म हो जाने से तबीयत बिगड़ने लगी है़ ऐसा ही एक मामला प्रखंड के निखती कलां गांव में देखने को मिला है़ उक्त गांव निवासी श्रद्धानंद सिंह, जो शराब के आदी हो चुके हैं, 4 अप्रैल तक तो सब कुछ ठीक ठाक चला पर उसके बाद भी दारू नहीं मिलने से उनकी तबीयत बिगड़ने लगी़ हाथ-पैर में कंपकपी-सी होने लगी. गुरुवार को हालत बिगड़ने पर परिजनों द्वारा स्थानीय रेफरल अस्पताल में लाया गया. डॉ संजीव कुमार सिंह ने प्राथमिक उपचार के बाद नशा मुक्ति केंद्र, सीवान के लिए रेफर कर दिया़. इस प्रकार अब भी दर्जनों ऐसे मरीज हैं, भले ही वो खुल कर सामने न आएं, पर जब भी सामने आयेंगे, उन्हें नशा मुक्ति केंद्र पर जाकर इलाज कराना पड़ेगा़ वहीं, डॉक्टर श्री कुमार ने बताया कि उपचार के बाद उसे सीवान रेफर कर दिया गया है.
BREAKING NEWS
शतचंडी महायज्ञ के लिए कलशयात्रा आज
शतचंडी महायज्ञ के लिए कलशयात्रा आज रघुनाथपुर. सातदिवसीय शतचंडी महायज्ञ के लिए शुक्रवार को भव्य कलशयात्रा निकाली जायेगी़ प्रखंड के नरहन गांव स्थित सरयू नदी के तट पर स्थित मां भगवती मंदिर परिसर में शतचंडी महायज्ञ के लिए विगत कई दिनों से ग्रामीणों ने तैयारी शुरू कर दी थी, जो अब पूरी हो गयी है़ […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement