Advertisement
115 रेलयात्री पकड़े गये बेटिकट
सीवान : पूर्वोत्तर रेलवे के सहायक वाणिज्य प्रबंधक पवन मिश्रा के नेतृत्व में शुक्रवार को सीवान व थावे के बीच चार जगहों पर बस रेड के द्वारा ट्रेनों में टिकटों की जांच की गयी. जांच के दौरान करीब 115 रेलयात्री बिना टिकट के पकड़े गये. सभी रेलयात्रियों से भाड़े व जुर्माने के रूप में करीब […]
सीवान : पूर्वोत्तर रेलवे के सहायक वाणिज्य प्रबंधक पवन मिश्रा के नेतृत्व में शुक्रवार को सीवान व थावे के बीच चार जगहों पर बस रेड के द्वारा ट्रेनों में टिकटों की जांच की गयी. जांच के दौरान करीब 115 रेलयात्री बिना टिकट के पकड़े गये. सभी रेलयात्रियों से भाड़े व जुर्माने के रूप में करीब साठ हजार रुपये वसुल कर छोड़ दिये गये. सीआइटी, छपरा आरएन साह ने बताया कि सीवान -थावे रूट पर बेटिकट यात्रा करनेवालों की अब खैर नहीं है. उन्होंने बताया कि राजस्व में कमी को देखते हुए सीवान-थावे रूट पर नियमित टिकट जांच करने का निर्देश मिला है.
उन्होंने बताया कि इसी क्रम में अमलोरी, सरसर, जिगना सहित कई स्थानों पर बस रेड कर ट्रेनों में यात्रियों के टिकटों की जांच हुई. बस रेड होते ही सभी स्टेशनों पर टिकट लेने के लिए रेल यात्रियों की लंबी कतार लग गयी. टिकट जांच होने के कारण शुक्रवार को ब्रांच लाइन में सभी स्टेशनों पर टिकटों की बिक्री हुई.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement