19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सीमित संसाधनों में बड़े काम करता है एनएसएस

सीवान : शहर के दारोगा प्रसाद राय डिग्री महाविद्यालय में रविवार को राष्ट्रीय सेवा योजना के विशेष शिविर का आयोजन किया गया. उद्घाटन पूर्व कबीना मंत्री अवध बिहारी चौधरी व विश्वविद्यालय समन्वयक डॉ विद्यावाचस्पति त्रिपाठी ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया. इससे पूर्व आगंतुकों द्वारा स्वामी विवेका नंद के तैल चित्र पर माल्यार्पण […]

सीवान : शहर के दारोगा प्रसाद राय डिग्री महाविद्यालय में रविवार को राष्ट्रीय सेवा योजना के विशेष शिविर का आयोजन किया गया. उद्घाटन पूर्व कबीना मंत्री अवध बिहारी चौधरी व विश्वविद्यालय समन्वयक डॉ विद्यावाचस्पति त्रिपाठी ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया. इससे पूर्व आगंतुकों द्वारा स्वामी विवेका नंद के तैल चित्र पर माल्यार्पण किया गया.
डाॅ त्रिपाठी ने कहा कि एनएसएस के स्वयं सेवक कम-से-कम संसाधनों में बड़े-से बड़ा काम करने का जिगर रखते हैं. श्री चौधरी ने भी एनएसएस के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि महाविद्यालय में इसे और सशक्त बनाया जायेगा. मौके पर छात्रा तबस्सुम को राष्ट्रीय स्तर के कार्यक्रम के लिए चयनित किया गया. इस अवसर पर कार्यक्रम के द्वितीय सत्र में अजित कुमार ने भिखारी ठाकुर के गीत ‘रे सजनी पियवा गइले कलकतवा’ प्रस्तुत किया.
यह शिविर सात दिनों तक चलेगा. मौके पर प्राचार्य प्रो रामसुंदर चौधरी, एनएसएस कार्यक्रम पदाधिकारी प्रो अवधेश शर्मा, प्रो उपेंद्र नाथ यादव, प्रो प्रियरंजन यादव, सुभाष चंद्र यादव, प्रो भरत प्रसाद सोनी, गण्यमान्य लोग सहित छात्र ऋषि राज, रजनीश पाठक, दीपक प्रमोद, रहीम, सोजल, रेशमा आदि उपस्थित थे. धन्यवाद ज्ञापन संस्थापक सचिव श्री चौधरी ने किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें