9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

उद्घाटन मैच में हरिहास ने पतेजी को पांच विकेटों से हराया

उद्घाटन मैच में हरिहास ने पतेजी को पांच विकेटों से हरायाविधायक ने किया क्रिकेट मैच का उद्घाटनरघुनाथपुर . आजाद क्रिकेट क्लब द्वारा आजाद मैदान खुजवा में प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया. उद्घाटन मैच में हरिहास ने पतेजी को पांच विकेटों से हरा दिया़ इसके पूर्व किक्रेट मैच […]

उद्घाटन मैच में हरिहास ने पतेजी को पांच विकेटों से हरायाविधायक ने किया क्रिकेट मैच का उद्घाटनरघुनाथपुर . आजाद क्रिकेट क्लब द्वारा आजाद मैदान खुजवा में प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया. उद्घाटन मैच में हरिहास ने पतेजी को पांच विकेटों से हरा दिया़ इसके पूर्व किक्रेट मैच का उद्घाटन विधायक हरिशंकर यादव ने फीता काट कर किया. श्री यादव ने कहा कि खेल से आपस में प्रेम बढ़ता है़ किसी भी खेल को खेल की भावना से ही खेलना चाहिए. वहीं पतेजी की टीम ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 16 ओवरों में 10 विकेट के नुकसान पर 142 रन बनाये़ जवाब में उतरी हरिहांस की टीम ने 11 ओवर में ही पांच विकेटों के नुकसान पर 146 रन बना कर लक्ष्य को हासिल कर लिया व पांच विकेट से मैच को जीत लिया़ वहीं इस मैच में कमेंटेटर की भूमिका नंदलाल ने निभायी, जबकि स्कोर का लेखा-जोखा राजू कुमार ने रखा़ मौके पर चंदन पाठक, राजकिशोर प्रसाद चौरसिया, शमीम, नंदा प्रसाद सहित दर्शक मौजूद थे़ मैन आफ द मैच हरिहांस के सादाब रहे़न्याय के लिए माले ने चलाया हस्ताक्षर अभियानरघुनाथपुर . भाकपा माले के प्रखंड सचिव शिवजी साहनी के नेतृत्व में रघुनाथपुर प्रखंड मुख्यालय के प्रांगण में सोमवार को न्याय के लिए हस्ताक्षर अभियान चालाया गया़, जिसमें सरकार से पांच सूत्री मांग की गयी, जिसमें बाथे बथानी व मियांपुर जंनसंहार के सभी आरोपिनों को पटना उच्च न्यायालाय द्वारा बरी कर दिया गया है, जो मामला सुप्रीम कोर्ट में लंबित है, उसमें दोषियों पर कार्रवाई, कोबरा पोस्ट में हुए खुलासे को संज्ञान में लेते हुए तमाम दोषियों को संरक्षण व मदद पहुंचाने वाले नेताओं पर कानूनी कार्रवाई कर सजा दिलायी जायं, झूठे मुकदमों में जेल में बंद नवनिर्वाचित विधायक सत्यदेव राम व जीरादेई प्रत्याशी अमरजीत कुशवाहा की रिहाई, भागलपुर दंगा के दोषियों को बरी किये जाने पर अल्पसंख्यक परिवारों को उचित न्याय दिलाते हुए सरकार द्वारा पुनर्वास की व्यवस्था सहित अन्य मांगें शामिल थी़ं हस्ताक्षर अभियान के माध्यम से माले कार्यकर्ताओं ने सरकार से न्याय दिलाने की मांग की है़ मौके पर रामसूरत शर्मा, सत्येंद्र राम, मनोज बैठा, सुरेंद्र साह, संजय चौरसिया, आलिम मिंया, राजेंद्र राम, शंभु ठाकुर सहित अन्य लोग मौजूद थे़नौ वारंटी गिरफ्तारदरौली . थाना क्षेत्र के कई गांवों में गहन छापेमारी के दौरान थानाप्रभारी वीरेंद्र राम ने नौ वारंटियों को गिरफ्तार कर लिया, जिसमें आठ को रिकॉल पर छोड़ दिया गया व कन्हौली निवासी सुनील सिंह को जेल भेज दिया.एक ही घर की तीन मवेशियों की चोरीदरौली . दरौली थाना क्षेत्र के दरौली गांव निवासी एकरार हुसैन की एक बकरी व दो खस्सी बीती रात अज्ञात चोरों ने चुरा लिये. इसकी लिखित शिकायत स्थानीय थाने में दी गयी है, जिसमें लिखा है कि अपने पलानी में रोज की भांति रविवार को भी बकरियों को बांधा था. सोमवार की सुबह उठ कर देखा, तो तीनों गायब थे़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें