दरौली : शिक्षकों की मनमानी से तंग आकर मंगलवार को छात्रों ने विद्यालय में जम कर हंगामा किया तथा कक्षा का बहिष्कार करते हुए अपना विरोध दर्ज कराया. मामला प्रखंड क्षेत्र स्थित राजकीय उत्क्रमित मध्य विद्यालय सह उच्च विद्यालय टड़वां परसिया का है. विद्यालय में कुल छात्रों की संख्या 1152 है, जबकि शिक्षकों की कुल संख्या 10 है.
बाद में छात्रों को समझा-बुझा कर प्रधानाध्यापक धनंजय कुमार चौधरी ने शांत कराया तथा विद्यालय में मनमानी समाप्त करने का आश्वासन दिया.
समय से नहीं आते शिक्षक : विद्यालय के वर्ग आठ के छात्र आरती कुमारी, गुड़िया पटेल, गुड़िया कुमारी, प्रिंस प्रजापति, सचिन कुमार, नितेश कुमार, वर्षा कुमारी, ममता कुमारी व राहुल कुमार का कहना था कि विद्यालय के चार शिक्षकों को छोड़ कर कोई भी शिक्षक समय से विद्यालय नहीं आते हैं. इनकी मनमानी से पठन-पाठन बाधित हो रहा है. छात्रों का कहना था कि विद्यालय प्रशासन द्वारा एक दिन में पांच से अधिक शिक्षकों को सीएल प्रदान कर दिया जा रहा है,
जिससे पठन-पाठन पूरी तरह बाधित हो जाता है. छात्रों का कहना था कि 21 दिसंबर को पांच शिक्षक छुट्टी पर थे. वहीं मंगलवार को भी लंबे समय से छुट्टी पर चल रहीं दो शिक्षिकाएं प्रमिला देवी व सारिका देवी भी उपस्थित नहीं हुईं. इनका कहना था कि नियमित रूप से सिर्फ चार शिक्षक शशि कांत गुप्ता, राम प्रताप प्रसाद, विजय यादव व कृत्यानंद मणि तिवारी ही विद्यालय में मौजूद रहते हैं. मंगलवार को जब छात्र विद्यालय पहुंचे, तो प्रधानाध्यापक श्री चौधरी ही प्रार्थना के समय उपस्थित थे. इसके बाद छात्र भड़क गये और वर्ग का बहिष्कार करते हुए बाहर निकल कर विरोध प्रदर्शन करने लगे.
प्रधानाध्यापक की बात नहीं मानते स्थानीय शिक्षक : स्थानीय लोगों का कहना था कि विद्यालय के कुछ शिक्षक प्रधानाध्यापक की बात नहीं मानते हैं. विद्यालय में कार्यरत कुछ स्थानीय शिक्षक प्रधानाध्यापक पर अपना दबदबा कायम करने का प्रयास करते हैं, जिस कारण यह समस्या उत्पन्न हुई है. छात्र व ग्रामीणों के इस आरोप काे विद्यालय के एक शिक्षक ने स्वीकार भी किया. उसने अपना नाम नहीं छापने की शर्त पर कहा कि ग्रामीणों का आरोप सत्य है.
क्या कहते हैं प्राचार्य
उद्भव प्रशिक्षण व तरंग को लेकर कुछ शिक्षक विद्यालय से बाहर गये थे, जिस कारण पठन-पाठन बाधित हुआ और छात्र उग्र हो गये. विद्यालय में अब ऐसी स्थिति उत्पन्न होने नहीं दी जायेगी.
धनंजय कुमार चौधरी, प्रधानाध्यापक