541 वारंटी गिरफ्तार, 87 को भेजा गया जेलअपराध पर नियंत्रण के लिए पुलिस का विशेष अभियान जारी बड़ी संख्या में वाहन जब्त लापरवाह अधिकारी होगें दंडित : एसपीसीवान. अपराधियों के विरुद्ध पुलिस का अभियान लगातार जारी है. तीन दिवसीय विशेष अभियान में 541 वारंटियों की गिरफ्तारी हुई है, जिनमें 87 को जेल भेजा गया है और शेष को पुलिस बांड पर छोड़ दिया गया. रविवार की रात चलाये गये विशेष समकालीन अभियान में 175 वारंटियों की गिरफ्तारी हुई, जिनमें 22 को जेल भेजा गया. गोरेयाकोठी थाने से सुरेश साह को देशी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया. वहीं अपहरण व हत्या के आरोपित अजीत साहनी को रघुनाथपुर से गिरफ्तार किया गया, जो दो साल से फरार चल रहा था. वहीं महिला थाना कांड संख्या 204/15 के दहेज उत्पीड़न की अारोपित अहिल्या देवी और विजय कुमार को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया. वहीं मुफस्सिल थाने के एरामुल मियां की भी गिरफ्तारी हुई. वहीं दो दिवसीय वाहन चेकिंग अभियान में 334 वाहन जब्त किये गये, जिन्हें फाइन हेतु डीटीओ सीवान को भेजा गया है. सर्वाधिक 42 वाहन नगर थाने से जब्त किये गये. एसपी सौरभ कुमार साह ने बताया कि अपराध और अपराधियों पर नियंत्रण के लिए यह अभियान जारी रहेगा. शनिवार की रात छह अपराधियों को हथियार के साथ गिरफ्तार किया गया. यह पुलिस की बड़ी सफलता है. आम जनता से भी आग्रह है कि अगर उनके पास कोई जानकारी हो, तो पुलिस को सूचित करें. एसपी ने कहा कि इस अभियान में लापरवाही बरतनेवाले पुलिस अधिकारी व कर्मी दंडित होंगे. जमीन विवाद में मारपीट आंदर. जमीन विवाद में आंदर थाने के जयजोर गांव में दो पक्षों में मारपीट हो गयी, जिसमें एक पक्ष के सूर्यभान सिंह, अनामिका व अर्चना घायल हो गये. उनका इलाज सदर अस्पताल में किया गया. घायलों के बयान पर गांव के ही विद्या सिंह समेत चार को आरोपित किया गया है.
BREAKING NEWS
541 वारंटी गिरफ्तार, 87 को भेजा गया जेल
541 वारंटी गिरफ्तार, 87 को भेजा गया जेलअपराध पर नियंत्रण के लिए पुलिस का विशेष अभियान जारी बड़ी संख्या में वाहन जब्त लापरवाह अधिकारी होगें दंडित : एसपीसीवान. अपराधियों के विरुद्ध पुलिस का अभियान लगातार जारी है. तीन दिवसीय विशेष अभियान में 541 वारंटियों की गिरफ्तारी हुई है, जिनमें 87 को जेल भेजा गया है […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement