9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बैंकों में नहीं मिल रहा बचत खाता खोलनेे का फॉर्म

बैंकों में नहीं मिल रहा बचत खाता खोलनेे का फाॅर्मदरौंदा़ प्रखंड मुख्यालय स्थित उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक, पंजाब नेशनल बैंक तथा केनरा बैंक में गत एक सप्ताह से बचत खाता खोलने के लिए फाॅर्म के लिए चक्कर लगा रहे छात्र, मगर उन्हें फॉर्म नहीं मिल रहा है. इससे उनमें आक्रोश है. मालूम हो कि प्रखंड […]

बैंकों में नहीं मिल रहा बचत खाता खोलनेे का फाॅर्मदरौंदा़ प्रखंड मुख्यालय स्थित उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक, पंजाब नेशनल बैंक तथा केनरा बैंक में गत एक सप्ताह से बचत खाता खोलने के लिए फाॅर्म के लिए चक्कर लगा रहे छात्र, मगर उन्हें फॉर्म नहीं मिल रहा है. इससे उनमें आक्रोश है. मालूम हो कि प्रखंड के विभिन्न विद्यालयों में अध्यनरत नवम व दशम के छात्र व छात्राएं बचत खाता खोलने के लिए पिछले कई दिनों से इन बैंकों का चक्कर लगा रहे है़ं दरौंदा थाना परिसर में सड़ रहे सैकड़ों वाहनफोटो़ 08-थाना परिसर में लगे जब्त वाहन.दरौंदा़ न्यायालीय प्रक्रिया और विभागीय दबाव का असर है कि थानों में कम जगह होने के बावजूद सैकड़ों की संख्या विभिन्न तरह के मामलों में जब्त वाहन लंबे समय से सड़ रहे हैं. कांडों के निष्पादन में अगर तेजी आती, तो सैकड़ों वाहन थाना परिसर में नहीं सड़ते. स्थानीय थाना परिसर में खुले आसमान के नीचे विगत एक दशक से सैकड़ों वाहन बेकार पड़े हुए हैं. इनमें कई ऐसे वाहन हैं, जो जब्ती के समय एकदम नये थे, लेकिन आज इनकी हालत पर गौर करे, तो आज सड़क पर चलने के लायक तक नहीं हैं. बताये हैं कि जब तक न्यायालय से जब्त किये गये मुकदमे के संबंध में अंतिम फैसला नहीं आ जाता है, तब तक पुलिस जब्त वाहन को लेकर कोई कार्रवाई नहीं कर सकती. अगर न्यायालय उसके हकदार मालिक को देने का आदेश दे देती है, तो उसे उपलब्ध करा दिया जायेगा़ अगर जब्त वाहन का कोई लेनदार नहीं है, तो न्यायालय के निर्देश पर ही पुलिस उसे नीलाम कर सकती है़ जन प्रतिनिधियों को मिले नियमित मासिक भत्ता : रीतादरौंदा़ त्रिस्तरीय पंचायत प्रतिनिधियों को नियमित मासिक भत्ता मिले, इसके लिए दरौंदा प्रखंड प्रमुख रीता देवी ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखा है़ उन्होंने भेजे पत्र में कहा है कि त्रिस्तरीय पंचायत प्रतिनिधि, जो सरकार द्वारा संचालित जन उपयोगी सारी योजनाओं का संचालन धरातल पर करते हैं. जबकि मुखिया, सरपंच, पंचायत समिति के सदस्य एवं वार्ड सदस्यों को किसी भी तरह की सरकारी मदद नहीं मिलती है़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें