महावीरी अखाड़े का हुआ समाप
नदरौली : शनिवार की शाम दरौली बाजार में महावीरी अखाड़ा शांतिपूर्ण हो गया़ अखाड़ा दरौली चौक बाजार से काली स्थान, मस्जिद होते हुए श्यामलाल जैन उच्च विद्यालय के प्रांगण में समाप्त हुआ़ मौके पर उच्च विद्यालय परिसर में मेला लगा था.
इस दौरान सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये थे़ स्थानीय प्रशासन सहित मैरवा इंस्पेक्टर अभिनंदन मंडल अपने दल-बल के साथ तैनात थे. वही सीओ संजीव कुमार व बीडीओ चंदन कुमार भी मौजूद थे.