सीवान : सूबे में बिजली संकट कम होने का नाम नहीं ले रहा है. एक तरफ तो बिजली की कमी से समुचित सप्लाइ नहीं हो पा रही है.
वहीं समय से बिजली के जले ट्रांसफाॅर्मर को नहीं बदलने से भी लोगों तक बिजली नहीं पहुंच पा रही है. बिजली विभाग शहरी क्षेत्र में 24 घंटे, तो ग्रामीण क्षेत्र में 72 घंटों के अंदर जले ट्रांसफार्मर बदलने का दावा करता है.
पर यह दावा हर स्तर पर फेल नजर आ रहा है. विद्युत विभाग के मुताबिक जले व खराब ट्रांसफाॅर्मरों की जानकारी विभाग के जेइ और सहायक अभियंता को समय से नहीं दिये जाने के कारण कार्रवाई नहीं की जा रही है. विभागीय जांच में भी मामला सामने आया है कि जेइ और एइ व सहायक अभियंता को चिह्नित कर कार्रवाई होगी.
उनकी वेतन वृद्धि रोकने, स्थानांतरण से लेकर निलंबन तक की कार्रवाई की जायेगी. विभाग का मानना है कि अभियंताओं की सुस्ती के कारण ही ट्रांसफाॅर्मर बनाने व बदलने का कार्य बाधित पड़ा है. विभाग ने विद्युत कार्यपालक अभियंता के माध्यम से चेतावनी जारी करते हुए अविलंब कार्रवाई व ट्रांसफाॅर्मर की स्थिति की सूचना विभाग को उपलब्ध कराने का आदेश जारी किया है.
विभाग को यह शिकायत उपभोक्ताओं द्वारा मुख्यालय को टोल फ्री नंबर पर मिली जानकारी के अनुसार करीब 100 ऐसी शिकायतें एक माह के अंदर मिली हैं.