8.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

24 घंटे में उपलब्ध कराएं ट्रांसफॉर्मर की अद्यतन स्थिति

सीवान : सूबे में बिजली संकट कम होने का नाम नहीं ले रहा है. एक तरफ तो बिजली की कमी से समुचित सप्लाइ नहीं हो पा रही है. वहीं समय से बिजली के जले ट्रांसफाॅर्मर को नहीं बदलने से भी लोगों तक बिजली नहीं पहुंच पा रही है. बिजली विभाग शहरी क्षेत्र में 24 घंटे, […]

सीवान : सूबे में बिजली संकट कम होने का नाम नहीं ले रहा है. एक तरफ तो बिजली की कमी से समुचित सप्लाइ नहीं हो पा रही है.

वहीं समय से बिजली के जले ट्रांसफाॅर्मर को नहीं बदलने से भी लोगों तक बिजली नहीं पहुंच पा रही है. बिजली विभाग शहरी क्षेत्र में 24 घंटे, तो ग्रामीण क्षेत्र में 72 घंटों के अंदर जले ट्रांसफार्मर बदलने का दावा करता है.

पर यह दावा हर स्तर पर फेल नजर आ रहा है. विद्युत विभाग के मुताबिक जले व खराब ट्रांसफाॅर्मरों की जानकारी विभाग के जेइ और सहायक अभियंता को समय से नहीं दिये जाने के कारण कार्रवाई नहीं की जा रही है. विभागीय जांच में भी मामला सामने आया है कि जेइ और एइ व सहायक अभियंता को चिह्नित कर कार्रवाई होगी.

उनकी वेतन वृद्धि रोकने, स्थानांतरण से लेकर निलंबन तक की कार्रवाई की जायेगी. विभाग का मानना है कि अभियंताओं की सुस्ती के कारण ही ट्रांसफाॅर्मर बनाने व बदलने का कार्य बाधित पड़ा है. विभाग ने विद्युत कार्यपालक अभियंता के माध्यम से चेतावनी जारी करते हुए अविलंब कार्रवाई व ट्रांसफाॅर्मर की स्थिति की सूचना विभाग को उपलब्ध कराने का आदेश जारी किया है.

विभाग को यह शिकायत उपभोक्ताओं द्वारा मुख्यालय को टोल फ्री नंबर पर मिली जानकारी के अनुसार करीब 100 ऐसी शिकायतें एक माह के अंदर मिली हैं.

लापरवाही पर नपेंगे अभियंता : विद्युत विभाग को ट्रांसफाॅर्मर के संबंध में सही जानकारी नहीं देने वाले अभियंता नपेंगे. इसके लिए विभाग ने कार्रवाई तेज कर दी है. तय समय सीमा में ट्रांसफाॅर्मर नहीं बदलने की स्थिति में संबंधित कनीय अभियंता पर कार्रवाई की जायेगी.
क्या कहते हैं अधिकारी
समय सीमा के अंदर ट्रांसफाॅर्मर बदलने की कार्रवाई का विभाग ने सख्त आदेश जारी किया है. कनीय व सहायक अभियंता से अपने क्षेत्र के लगे ट्रांसफॉर्मरों का सर्वेक्षण कर उनकी अद्यतन स्थिति 24 घंटे के अंदर उपलब्ध कराने का आदेश जारी किया गया है, ताकि कार्रवाई की जा सके.
वहीं ट्रांसफाॅर्मर जलने या खराब होने की सूचना प्रमंडल में उपलब्ध कराते हुए विभाग को तुरंत सूचित करना है. लापरवाही की स्थिति में कार्रवाई की जायेगी. उपभोक्ता विभाग के टॉल फ्री नंबर 18003456198 पर भी सूचना उपलब्ध करा सकते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें