Advertisement
जवानों ने ट्रेन में महिलाओं के साथ की छेड़खानी
सीवान : गुवाहाटी से लालगढ़ को जानेवाली 15609 अवध-असम एक्सप्रेस में पंजाब रेजिमेंट के जवानों ने एसी वन तथा एसी बी वन बोगी में सफर कर रही महिलाओं के साथ जम कर छेड़खानी की. गुवाहाटी से आ रही महिलाओं व लड़कियों को जवानों ने सुबह से छेड़खानी कर तंग कर रहे थे. लेकिन रात होने […]
सीवान : गुवाहाटी से लालगढ़ को जानेवाली 15609 अवध-असम एक्सप्रेस में पंजाब रेजिमेंट के जवानों ने एसी वन तथा एसी बी वन बोगी में सफर कर रही महिलाओं के साथ जम कर छेड़खानी की. गुवाहाटी से आ रही महिलाओं व लड़कियों को जवानों ने सुबह से छेड़खानी कर तंग कर रहे थे.
लेकिन रात होने के बाद वे नहीं माने और उनका आतंक बढ़ता गया तो उन्होंने ट्रेन के कोच स्टाफ से शिकायत की. ट्रेन में सफर कर रहे टीटीइ ने महिलाओं की शिकायत की पहले पुष्टि की. उसके बाद सीवान स्टेशन को सूचना देकर आरपीएफ को बुलाया. टीटीइ ने जब जवानों के टिकटों को देखा, तो सभी के टिकट वेंटिंग के थे.
किसी का बर्थ कन्फर्म नहीं था. सीवान जंकशन पर रात सवा नौ बजे ज्योंही ट्रेन रुकी आरपीएफ ने एक जवान मनप्रीत सिंह को पहले पकड़ा. उसके बाद उसके दूसरे साथी की तलाश करने लगे लेकिन उसके अन्य साथियों ने उसे भगा दिया. आरपीएफ ने ट्रेन को रोक कर मनप्रीत के सामान को उतारना चाहा, तो उसके साथी उसका विरोध करने लगे. वे मनप्रीत सिंह को निदरेष बता रहे थे. इसी बीच एसी ए वन बोगी से एक लड़की आयी तथा उसने मनप्रीत सिंह की पहचान की. इसके बाद उसके साथी शांत हो गये. गुवाहाटी से अपने परिवार सहित बरेली जा रहे विक्की महतो ने बताया कि उसकी पत्नी के साथ मनप्रीत तथा उसका एक अन्य साथी सुबह से ही छेड़खानी कर परेशान कर रखा था.
आरपीएफ ने मनप्रीत सिंह को गिरफ्तार कर जीआरपी को सौंप दिया. इस मामले में कोच अधीक्षक ने आरपीएफ को मेमो देकर घटना की जानकारी दी. करीब 20 मिनट रुकने के बाद ट्रेन आगे के लिए रवाना हुई.
जीआरपी थानाध्यक्ष ने बताया कि कानपुर की रहनेवाली महिला अनामिका शर्मा के बयान पर एक मामला दर्ज कर मनप्रीत सिंह को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया. उन्होंने बताया कि मनप्रीत सिंह ने अपने दूसरे साथी का नाम नहीं बताया है. आरोप लगानेवाली महिला एसी के बी वन बोगी के बर्थ नंबर चार पर सफर कर रही थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement