9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अब घायलों को मिल सकेगी ऑन द स्पॉट प्राथमिक चिकित्सा

अब सड़क हादसे व अन्य दुर्घटनाओं में हुए घायल को ऑन द स्पॉट प्राथमिक चिकित्सा की सुविधा मिल सकेगी. प्राथमिक चिकित्सा में विलंब के कारण बड़ी संख्या में लोगों की मौत हो जाती है. इस दिशा में कार्रवाई करते हुए सरकार ने पुलिस को प्राथमिक चिकित्सा की जानकारी व संसाधनों से लैस करने का फैसला […]

अब सड़क हादसे व अन्य दुर्घटनाओं में हुए घायल को ऑन द स्पॉट प्राथमिक चिकित्सा की सुविधा मिल सकेगी. प्राथमिक चिकित्सा में विलंब के कारण बड़ी संख्या में लोगों की मौत हो जाती है. इस दिशा में कार्रवाई करते हुए सरकार ने पुलिस को प्राथमिक चिकित्सा की जानकारी व संसाधनों से लैस करने का फैसला किया है. पुलिस पेट्रोलिंग टीम के पास प्राथमिक उपचार के साधन उपलब्ध होंगे.
सीवान : सड़क दुर्घटना में घायल अधिकांश लोगों की मौत प्राथमिक चिकित्सा समय से नहीं मिल पाने के कारण हो जाती है. इस कारण अब सरकार ने सड़क दुर्घटना व अन्य स्थिति में घायलों का इलाज यानी प्राथमिक चिकित्सा की सुविधा उपलब्ध कराने के लिए पुलिस को भी गुर सिखाने और गश्ती दल को प्राथमिक उपचार कीट उपलब्ध कराने का फैसला लिया है. अब दारोगा जी को इसका प्रशिक्षण भी दिया जायेगा.
जिले के 50 एसआइ लेंगे प्रशिक्षण : जून से शुरू होनेवाले प्रशिक्षण में 50 एसआइ शामिल होंगे. इन्हें सड़क दुर्घटना, भूकंप, बाढ़, आगजनी आदि में हुए घायलों के प्राथमिक इलाज का प्रशिक्षण दिया जायेगा. एम्स पटना में इन सब इंस्पेक्टरों को प्रशिक्षण दिया जायेगा. उन्हें प्राथमिक चिकित्सा की जानकारी दी जायेगी. सब इंस्पेक्टर क्यूएमआरटी के साथ पेट्रोलिंग करेंगे.
जिले के 25 थानों का चयन : जिले के 25 थानों में क्यूएमआरटी का गठन किया जायेगा. जून में ट्रेनिंग संपन्न होने के बाद इन थानों को प्राथमिक उपचार किट उपलब्ध कराया जायेगा, जो पेट्रोलिंग टीम के पास उपलब्ध होगा.
घायलों को समय पर मिलेगा इलाज
जनता की सुरक्षा एवं सुविधा उपलब्ध कराना पुलिस का दायित्व है. अब इस टीम के गठन से घायलों को समय से प्राथमिक इलाज की सुविधा ऑन द स्पॉट उपलब्ध करायी जा सकेगी, जिससे उनकी जान की रक्षा हो सकेगी. जून में शुरू होनेवाले प्रशिक्षण में जिले के 50 दारोगा को भेजने की योजना है.
विकास वर्मन, एसपी, सीवान

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें