कंपार्टमेंटल परीक्षा में 3339 परीक्षार्थी होंगे शामिल

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के निर्देशानुसार जिले में दो मई से मैट्रिक व इंटरमीडिएट विशेष सह कंपार्टमेंटल परीक्षा का आयोजन किया जाएगा. शिक्षा विभाग द्वारा इसको लेकर तैयारी शुरू कर दी गई है.शिक्षा विभाग से मिली जानकारी के अनुसार, परीक्षा दो पालियों में ली जायेगी.

By DEEPAK MISHRA | April 21, 2025 9:27 PM

सीवान. बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के निर्देशानुसार जिले में दो मई से मैट्रिक व इंटरमीडिएट विशेष सह कंपार्टमेंटल परीक्षा का आयोजन किया जाएगा. शिक्षा विभाग द्वारा इसको लेकर तैयारी शुरू कर दी गई है. शिक्षा विभाग से मिली जानकारी के अनुसार, परीक्षा दो पालियों में ली जायेगी. कदाचारमुक्त परीक्षा को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया है. परीक्षा की तैयारी पूर्ण रखने का निर्देश दिया गया है. परीक्षार्थियों को बैठने के लिए पर्याप्त बेंच-डेस्क, पेयजल, प्रकाश, सफाई आदि की व्यवस्था बेहतर करने को निर्देशित किया गया है. बिहार बोर्ड के अनुसार इंटरमीडिएट की कंपार्टमेंटल एवं विशेष परीक्षा दो से 13 मई तक चलेगी. इंटरमीडिएट में प्रथम दिन पहली पाली में विज्ञान कला एवं वाणिज्य संकाय के हिन्दी एवं दूसरी पाली में विज्ञान संकाय के जीव विज्ञान, कला संकाय के इतिहास एवं वोकेशनल कोर्स के अंग्रेजी विषयों के परीक्षार्थी परीक्षा देंगे. वहीं मैट्रिक की विशेष सह कंपार्टमेंटल परीक्षा दो मई से शुरू होकर सात मई तक चलेगी. मैट्रिक परीक्षा के लिए छह तो इंटर के लिए बनाए गए हैं दो केंद्र जिले में मैट्रिक कंपार्टमेंटल परीक्षा को लेकर छह परीक्षा केंद्र बनाए गये हैं. जहां कुल 3339 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल होंगे. इसें 1649 छात्र व 1690 छात्राएं शामिल हैं. इसमें जीडीके हाईस्कूल रसीदचक मठिया में 656, आर्य कन्या उच्च विद्यालय में 497, इस्लामिया हाईस्कूल में 869, दाउद मेमोरियल उर्दू गर्ल्स हाईस्कूल में 567, राजवंशी देवी बालिका उच्च विद्यालय में 441 तथा ब्रजकिशोर उच्च विद्यालय में 309 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल होंगे. वहीं दूसरी ओर इंटरमीडिएट विशेष सह कंपार्टमेंटल परीक्षा में 2106 परीक्षार्थी भाग लेंगे. इसको लेकर जिले में दो केंद्र बनाए गए हैं. जहां कला संकाय में 967, विज्ञान संकाय में 1098 व वाणिज्य संकाय में 41 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे. इसमें वीएम हाईस्कूल सह इंटर कालेज में 1015 तथा डीएवी हाईस्कूल सह राजकीय इंटर कालेज में 1091 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल होंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है